1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा: किसान 15 फरवरी से पहले करें आवेदन, पढ़िए ऑनलाइन पंजीकरण प्रकिया

किसानों को कृषि क्षेत्र में बढ़ावा के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं, तो वहीं हरियाणा सरकार भी किसानों के हित में कई अहम कदम उठा रही है. सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना चलाई गई है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. इसी कड़ी में राज्य के किसानों से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत पंजीकरण मांगे गए थे, जिसकी आखिरी तारीख़ को बढ़ा दिया गया है. अब किसान अपनी फसलों का पंजीकरण 15 फरवरी 2020 तक कर सकते हैं.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
meri fasal mera byora

किसानों को कृषि क्षेत्र में बढ़ावा के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं, तो वहीं हरियाणा सरकार भी किसानों के हित में कई अहम कदम उठा रही है. सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना चलाई गई है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. इसी कड़ी में राज्य के किसानों से मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत पंजीकरण मांगे गए थे, जिसकी आखिरी तारीख़ को बढ़ा दिया गया है. अब किसान अपनी फसलों का पंजीकरण 15 फरवरी 2020 तक कर सकते हैं.

क्या है मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना?

इस योजना के तहत एक पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए किसान अपनी फसलों का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं. इस पोर्टल से किसानों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल जाता है. इस योजना के तहत आप अपनी फसलों का पंजीकरण ऑनलाइन, सीएससी, अटल सेवा केन्द्रों के द्वारा कर सकते हैं.

kisan

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लाभ

  • इस पोर्टल के जरिए प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसल क्षति का मुआवज़ा मिलता है.

  • किसानों को एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाएं मिल जाती है.

  • सरकार द्वारा किसानों को कई योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है.

  • किसानों को खाद्य, बीज, ऋण और कृषि उपकरणों पर सब्सिडी समय पर मिलती है.

  • कृषि से जुड़ी सारी जानकारी मिलती है.

  • किसानों कि लिए मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध होती है.

  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से किसानों को सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओ के बारे में जानकारी मिल जाती है.

 

agriculture news

ज़रूरी के दस्तावेज़

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए

  • आवेदक का आधार कार्ड

  • पहचान पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • ज़मीन के कागज़ात

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • मोबाइल नंबर

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

  • आवेदन करने के लिए इसकी Official Website पर जाना होगा, जो https://www.fasalhry.in/ है.

  • इसके होम पेज पर पंजीकरण लिखा आएगा, जिस आपको क्लिक करना है.

  • इसके बाद एक पेज सामने खुल जाएगा, उसमें पूछी जानकारी आपको भरनी है, जैसे, मोबाइल नंबर, आधार नंबर ,परिवार आईडी आदि. इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को आगे के पेज पर भर दें. इसके बाद आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा.

  • पंजीकरण फॉर्म में चार चरण आएंगे, जिसमें पहला चरण किसान पंजीकरण का होगा. इस फॉर्म में अपने आप से जुड़ी सारी जानकारी भरनी है.

  • दूसरे चरण में फसल का विवरण देना है.

  • तीसरे चरण में बैंक विवरण भरना होगा.

  • चौथे चरण में मंडी/आढ़ती के विवरण की जानकारी भरनी है.

  • इन सभी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है. इस तरह आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरा हो जाएगी.

  • अंत में आपको पंजीकरण आईडी और पासवर्ड भी मिलेगा, जिसकी मदद से इस पोर्टल पर कभी भी अपना पंजीकरण लॉग इन कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें: खुशखबरी: किसानों का इंतज़ार खत्म, जल्द मिलेगा खरीफ़ फसल के नुकसान का मुआवज़ा

English Summary: farmers of haryana should apply by february 15 at meri fasal mera byora portal Published on: 13 February 2020, 12:34 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News