1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Soil Health Card Scheme: किसानों को घर बैठे मिलेंगे 3.75 लाख रुपये, जरूर उठाएं लाभ

केंद्र सरकार (Government of India) ने ग्रामीण युवाओं (Rural Jobs in India) को रोज़गार देने के लिए एक खास योजना की शुरुआत की थी, जिसके द्वारा अब कई युवा रोज़गार प्राप्त कर रहे हैं.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Soil Health Card Scheme
Soil Test

केंद्र सरकार (Government of India) ने ग्रामीण युवाओं (Rural Jobs in India) को रोज़गार देने के लिए एक खास योजना की शुरुआत की थी, जिसके द्वारा अब कई युवा रोज़गार प्राप्त कर रहे हैं. इस योजना का नाम मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना (Soil Health Card Scheme) है.

ग्रामीण युवा इस सरकारी योजना का पूरा लाभ उठा रहे हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (National Productivity Council) का मानना है कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर सिफारिशों के तहत केमिकल फर्टिलाइज़र्स के उपयोग में लगभग 8 से 10 प्रतिशत की कमी आ गई है, तो वहीं फसल की उपज में लगभग 5 से 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

क्या है मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना?

कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) के तहत यह योजना चलाई गई है. इस योजना में 18 से 40 साल के ग्रामीण युवा और किसान शामिल हो सकते हैं. इसके तहत ग्राम स्तर पर मिनी मृदा परिक्षण प्रयोगशाला (Soil Test Laboratory) की खोली जा सकती है. इसके लिए सरकार द्वारा मिट्टी नमूना लेने, परिक्षण करने और सॉइल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 300 प्रति नमूना प्रदान किया जाता है. बता दें कि यह योजना मोदी सरकार द्वारा साल 2014-15 में शुरू की गई थी.

मिलते हैं 3.75 लाख रुपये

जहां मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, तो वहीं ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार का एक बेहतर माध्यम है. बता दें कि एक प्रयोगशाला को खोलने में करीब 5 लाख रुपये का खर्च आता है, जिसका 75 प्रतिशत यानि लगभग 3 .75 लाख रुपये सरकार द्वारा दिया जाता है. यही प्रावधान स्वयं सहायता समूह, कृषक सहकारी समितियां, कृषक समूह या कृषक उत्पादक के लिए है.

युवा उठा रहे योजना का लाभ

इस योजना के तहत आदर्श गांवों का विकास नामक पायलेट प्रोजेक्ट चलाया जाता है, जिसमें किसानों की सहायता से कृषि जोत आधारित मिट्टी के नमूनों के संग्रहण और परीक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में हर ब्लॉक में एक आदर्श गांव चुना गया है, जहां से मिट्टी के नमूने एकत्र किए जाते हैं. बता दें कि अब तक किसानों को करीब 13.53 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जा चुके हैं.

योजना के लिए आवेदन

आप मिटटी जांच प्रयोगशाला दो तरीके से शुरू कर सकते हैं. पहली प्रयोगशाला किराए की दुकान में खोल सकते हैं, दूसरी प्रयोगशाला को कहीं भी ले जा सकते हैं, जिसे (Mobile Soil Testing Van) कहा जाता है. इस प्रयोगशाला को खोलने के लिए आप अपने जिले के उपनिदेशक, (कृषि), संयुक्त निदेशक कृषि या उनके कार्यालय में प्रस्ताव दे सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट agricoop.nic.in या soilhealth.dac.gov.in और किसान कॉल सेंटर (1800-180-1551) पर सम्पर्क कर सकते हैं.

English Summary: farmers will get better employment through soil health management scheme Published on: 06 February 2020, 02:21 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News