1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Kisan Credit Card बनवाने के लिए किसानों को 15 दिनों तक मिलेगी खास सुविधा, जानिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज और लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) के सभी लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) जारी करने का फैसला किया था. किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए अभियान भी शुरू हो चुका है . इस कार्ड के जरिए तकरीबन 14 करोड़ किसानों को 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये तक का कर्ज बिना किसी गारंटी मिल सकेगा. हालांकि इससे ज्यादा लोन के लिए किसानों को बॉन्ड भरना पड़ेगा.

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय
kisan card

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) के सभी लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) जारी करने का फैसला किया था. किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए अभियान भी शुरू हो चुका है . इस कार्ड के जरिए तकरीबन 14 करोड़ किसानों को 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये तक का कर्ज बिना किसी गारंटी मिल सकेगा. हालांकि इससे ज्यादा लोन के लिए किसानों को बॉन्ड भरना पड़ेगा.

kisan credit card

किसान क्रेडिट कार्ड पर सिर्फ 4% ब्याज ! (Only 4% interest on Kisan Credit Card)

किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी किसानों को KCC बनाने के लिए 15 दिनों का अभियान 10 फरवरी से शुरू हो चुका है. इस कार्ड के जरिए किसान को फसल के लिए 3 लाख रुपये तक का कर्ज मिलता है, जिसपर 7 फीसदी का ब्याज है. अगर कर्ज समय पर लौटा दिया जाता है तो 3% की ब्याज छूट मिलती है यानी असल ब्याज 4% ही रह जाता है.

किसानों को 15 दिनों तक मिलेगी खास सुविधा (Farmers will get special facility for 15 days)

इन 15 दिनों में जिन लाभार्थियों के पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड हैं, वे अपनी लिमिट बढ़वा सकते है. जिनके क्रेडिट कार्ड ऐक्टिव नहीं हैं, वे अपने बैंक ब्रांच जाकर उन्हें ऐक्टिवेट करवा सकते है और जिन किसानों के पास यह सुविधा नहीं है, वे अपनी जमीन से जुड़े डीटेल और फसल ब्योरे के साथ अपने बैंक ब्रांच जाकर कार्ड बनवा सकते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के लिए पात्रता (
Eligibility for Kisan Credit Card Loan)

  • न्यूनतम आयु - 18 वर्ष

  • अधिकतम आयु - 75 वर्ष

  • यदि ऋण लेने वाला व्यक्ति एक वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु) है, तो उसके साथ एक सह-उधारकर्ता अनिवार्य है. सह-उधारकर्ता को कानूनी रूप से जमीन का उत्तराधिकारी होना चाहिए.

  • सभी किसान - व्यक्ति या संयुक्त किसान

  • किरायेदार किसानों सहित SHG / संयुक्त देयता समूह

  • किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार और शेयर फसलें

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for Kisan Credit Card)

किसी व्यक्ति को आवेदन भरते समय निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:-

  • आवेदन पत्र ठीक से भरा हुआ

  • पहचान प्रमाण जैसे वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड या पासपोर्ट या आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, आदि.

  • एड्रेस प्रूफ जैसे वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट या आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, आदि.

  • जमीन के दस्तावेज

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ (Kisan Credit Card Benefits)

ग्रामीण एवं सहकारी बैंकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा किसानों को पर्याप्त एवं समय से फसली ऋण  उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है, जिससे किसान अपनी खेती एवं खेती सम्बन्धी अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए कृषि विकास में अपना योगदान दे सके. किसान क्रेडिट कार्ड से निम्न लाभ है -

  • अल्प अवधि में फसली ऋण के आवश्यकता की पूर्ति.

  • कटाई उपरान्त खर्च का वहन.

  • बाजार ऋण की अदायगी.

  • कठिनाई के दिनों में परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति.

  • कृषि सम्बन्धी उपकरण की मरम्मत.

  • कृषि सम्बन्धी अन्य कार्यों में आवश्यक खर्चे का वहन.

  • किसान दुर्घटना बीमा योजना से आच्छादन.

English Summary: Kisan Samman Nidhi Yojana: For getting Kisan Credit Card, farmers will get special facility for 15 days, know eligibility, necessary documents and benefits Published on: 14 February 2020, 05:23 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News