1. Home
  2. ख़बरें

KVS Admission 2022: केवी दाखिले की दूसरी और तीसरी सूची 6 और 10 मई को होगी जारी, ऐसे चेक करें लिस्ट

केंद्रीय विद्यालयों (KVS) में कक्षा दूसरी की लिस्ट जारी होने की तारीख 6 मई, 2022 रखी है और जबकि कक्षा तीसरी की लिस्ट जारी होने की तारीख 10 मई, 2022 है.

मनीशा शर्मा

केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan ) ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas Admissions 2022) में कक्षा दूसरी की लिस्ट जारी (KVS Admission  2nd Class List) होने की तारीख 6 मई, 2022 रखी है और जबकि कक्षा तीसरी की लिस्ट (KVS Admission 3rd Class List) जारी होने की तारीख 10 मई, 2022 है. इसके बाद 6 और 17 मई, 2022 को केवीएस (KVS) की तरफ से एडमिशन के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों की आखिरी सूची (Last List) भी जारी की जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के एससी/एसटी और ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए प्रवेश के लिए ऑफलाइन पंजीकरण (Offline Registration) किया जायेगा. जोकि 12 मई, 2022 से शुरू होंगे. इन सभी श्रेणियों के तहत चयनित हुए उम्मीदवारों की सूची 23 मई से लेकर 30 मई, 2022 को जारी की जाएगी. तो आइये जानते हैं कैसे हम इसकी लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

 KVS Admission 2022: ऐसे केवीएस की करें लिस्ट चेक

इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले kvsangathan.nic.in या www.education.gov.in/kvs/ पर जाना होगा.

फिर वह आपको होम पेज पर लॉटरी रिजल्ट सिस्टम दिखाई देगा.

वहां  क्लिक कर के पीडीएफ (PDF) में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के नियमों में भी बड़े बदलाव (Major changes in admission rules in Kendriya Vidyalayas)

  •  आपको बता दें कि इस बार केंद्र सरकार ने केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas Admissions ) में अब दाखिले के नियमों में भी बड़े बदलाव किए हैं. 

  • अब केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों की सिफारिश पर दाखिले नहीं दिए जाएंगे. क्योंकि अब से इन स्कूलों में सांसद कोटा पूरी तरह खत्म कर दिया गया है.

  • भारतीय वायुसेना, नौसेना, थलसेना और कोस्ट गार्ड के प्रत्येक शिक्षा निदेशक, डिफेंस सेक्टर में बने केंद्रीय विद्यालय में प्रति वर्ष 6-6 बच्चों के दाखिले की सिफारिश कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : के.वी दाखिले के बदले नियम, अब इन बच्चों को मिलेगा सीधा दाखिला

  • जिन बच्चों के माता-पिता दोनों कोरोना की वजह से मर गए हैं. उन बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में जिलाधिकारी की सिफारिश से दाखिला हो सकेगा और उनसे किसी प्रकार की कोई एडमिशन फीस नहीं ली जाएगी.

  • केंद्रीय पुलिस बल और असम राइफल्स में B या C ग्रुप में काम करने वाले कर्मियों के बच्चों के लिए सालाना कोटा कुल 50 रखा गया है.

English Summary: KVS Admission 2022: The second and third list of KV admission will be released on May 6 and 10, check the list like this Published on: 04 May 2022, 11:12 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News