1. Home
  2. ख़बरें

Adani Wilmar ने बासमती चावल के कारोबार में कोहिनूर ब्रांड का किया अधिग्रहण, पढ़ें पूरी खबर

अडानी विल्मर ने मैककॉर्मिक स्विट्जरलैंड (McCormick Switzerland GMBH) से प्रसिद्ध बासमती चावल ब्रांड 'कोहिनूर' का अधिग्रहण करने की घोषणा कर दी है.

मनीशा शर्मा

बासमती वृद्धि और एफएमसीजी (FMCG) व्यवसाय में अपने नेतृत्व को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए, अदानी विल्मर (Adani Wilmar) जो कि शेयर बाजार (Share Market)में लिस्ट होने जा रही अडानी ग्रुप (Adani Group) की सातवीं कंपनी (7th Company) है, ने मैककॉर्मिक स्विट्जरलैंड (McCormick Switzerland GMBH) से प्रसिद्ध बासमती चावल ब्रांड 'कोहिनूर' का अधिग्रहण करने की घोषणा कर दी है.

आपको बता दें कि अदानी विल्मर ने आज यानि मंगलवार को अपने नियामक एक्सचेंज के माध्यम से अधिग्रहण के बारे में घोषणा की,  इस अधिग्रहण का हवाला देते हुए अदानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar List) को कोहिनूर के तहत 'रेडी टू कुक', 'रेडी टू ईट' करी और भोजन पोर्टफोलियो के साथ भारत में 'कोहिनूर' बासमती चावल ब्रांड पर विशेष अधिकार देगा.

कोहिनूर एक विश्वसनीय ब्रांड

अदानी विल्मर के कोहिनूर के अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए, अदानी विल्मर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक, अंगशु मल्लिक ने जानकारी देते हुए कहा कि, अडानी विल्मर को कोहिनूर ब्रांड का फॉर्च्यून परिवार में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है. यह एक विश्वसनीय ब्रांड है जो भारत के प्रामाणिक स्वाद का प्रतिनिधित्व करता है और उपभोक्ताओं द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

यह भी पढ़ें: एक किलो हरे रंग के चावल के बीज का छिड़काव देगा 37 किलो उत्पादन, जानिए कैसे?

यह अधिग्रहण उच्च मार्जिन वाले ब्रांडेड स्टेपल और खाद्य उत्पाद खंड में हमारे पोर्टफोलियो का विस्तार करने की हमारी व्यावसायिक रणनीति के अनुरूप है. हमारा मानना है कि पैकेज्ड फूड कैटेगरी में विकास की पर्याप्त गुंजाइश नहीं होती है. कोहिनूर ब्रांड के पास एक मजबूत ब्रांड रिकॉल है और यह फूड एफएमसीजी श्रेणी में हमारे नेतृत्व की स्थिति को तेज करने में काफी हद तक मदद करेगा.

English Summary: Adani Wilmar acquires Kohinoor brand in Basmati rice business, read full news Published on: 03 May 2022, 01:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News