1. Home
  2. ख़बरें

'केवीके' की बैठक में चर्चा, किसान अपनी आय दोगुनी कैसे करें ?

'केवीके' बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश ने हाल ही में अपनी वार्षिक वैज्ञानिक सलाहकार समिति (SAC) की बैठक आयोजित की . जिसमें उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के तरीकों पर चर्चा की. बैठक में इस बात पर भी ध्यान दिया गया कि किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे दिया जा सकता है.

मनीशा शर्मा

'केवीके' बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश ने हाल ही में अपनी वार्षिक वैज्ञानिक सलाहकार समिति (SAC) की बैठक आयोजित की . जिसमें उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के तरीकों पर चर्चा की. बैठक में इस बात पर भी ध्यान दिया गया कि किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे दिया जा सकता है. बता दे कि 'केवीके'  बुलंदशहर NH-91 पर स्थित है, जो नई दिल्ली से लगभग 72 किमी दूर है. 'केवीके' बुलंदशहर के प्रमुख श्री शिव सिंह केवीके के सभी गतिविधियों और कार्यक्रमों को देखते हैं.

हाल ही में 'सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय' के निदेशक विस्तार डॉ. एस.के सचान ने कहा कि वर्तमान में सरकार 2022 तक खेती करने वालों की मदद करने और उनकी आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कई कृषि योजनाएं चला रही है. बैठक के दौरान पुलवामा हमले में मारे गए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई.एसएसी की बैठक में उप निदेशक आरपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी, अश्विनी कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, डीके सैनी, डॉ. बीआर सिंह भी उपस्थित थे.

गौरतलब है कि 'केवीके' बुलंदशहर में कृषि के साथ बागवानी, पशुपालन विभाग, इफको, गैर सरकारी संगठन, डीएएसपी, एटीएमए और सहकारी बैंक सहित विभिन्न संस्थान शामिल हैं.

जिले में मुख्य फसलों की खेती, उत्पादन और उत्पादकता

 

क्र.सं


फसल

 

क्षेत्र (हेक्टेयर)

 

उत्पादन

(Qtl)

 

उत्पादन (Qtl)/(hect )

1.

गेहूं

197779

7978404

40.34

2.

गन्ना

51473

30495693

592.46

3.

धान

74681

1753509

23.48

4.

मक्का

53783

1213344

22.56

5.

कबूतर मटर

10795

70923

6.57

6.

सरसों

8013

95675

11.94

7.

आलू

7558

1423322

188.32

English Summary: kvk bulandshehr discuss doubling farmers income Published on: 21 February 2019, 05:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News