भारत के टू-व्हीलर सेक्टर (Two-Wheeler Sector) में तमाम कंपनियां मौजूद हैं, जिन्होंने सितंबर 2021 में बिकने वाले वाहनों का आंकड़ा सार्वजनिक कर दिया है. इस आधार पर हम 3 बाइक की डिटेल बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इन तीनों बाइकों की कीमत और फीचर्स जानकर खरीद सकते हैं.
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor)
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) सितंबर में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है. कंपनी ने इसकी करीब 5,05,462 यूनिट 30 दिनों में बेची हैं. इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है, जो कि एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है. यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
ये खबर भी पढ़ें : दिवाली के मौके पर धूम मचाएगी बिना लाइसेंस वाली ई-बाइक
बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS200)
दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS200) है. कंपनी ने सितंबर में करीब 1,73,945 यूनिट बेची हैं. इस बाइक में 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो कि लिक्विड कूल्ड ट्रिपल स्पार्क एफआई डीटीएसआई इंजन है. यह 24.5 पीएस की पावर और 18.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स भी दिया है.
इस बाइक के फ्रंट व्हील और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसके साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 40.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है. इसकी शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपए तक की है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)
यह सितंबर में कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक रही है. कंपनी ने इसकी करीब 27,233 यूनिट 30 दिन में बेची हैं. इस बाइक में 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो कि फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है. यह इंजन 20.21 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है.
कंपनी का दावा है कि यह बाइक 40.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपए तक की है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.15 लाख रुपए हो जाती है.
Share your comments