1. Home
  2. ख़बरें

KJ Chaupal: कृषि जागरण और विजय सरदाना ने किया MoU पर हस्ताक्षर, कृषि की बेहतरी के लिए मिलकर करेंगे काम

"तकनीकी-कानूनी विशेषज्ञ और कृषि व्यवसाय और व्यापार मामलों के जाने-माने वकील विजय सरदाना ने कृषि जागरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है, जिसके बाद कृषि व किसानों के बेहतरी के लिए दोनों मिलकर काम करेंगे.

अनामिका प्रीतम
KJ Chaupal
KJ Chaupal

कृषि जागरण की स्थापना ही किसानों व कृषि क्षेत्र के विकास के लिए की गई है. जिसके लिए कृषि जागरण समय-समय पर किसानों के हित के लिए कई बड़े कदम उठाता है. इसी कड़ी में आज 4 जनवरी को कृषि जागरण ने किसानों की बेहतरी के लिए कृषि क्षेत्र के जाने-माने नाम विजय सरदाना के साथ MoU पर हस्ताक्षर किया है.

KJ Chaupal
KJ Chaupal

जैसा की कृषि जागरण आए दिन KJ Chaupal का आयोजन करता है. इसमें कृषि से जुड़े गणमान्य व्यक्ति या फिर प्रगतिशील किसान दौरा करने जरूर आते हैं. इसी के चलते केजे चौपाल आज कृषि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी कड़ी में आज के कृषि जागरण चौपाल (KJ Chaupal) में विजय सरदाना और उनकी बेटी अचीवर्स रिसोर्सेज की आस्था सरदाना ने शिरकत की. विजय सरदाना वर्तमान में "तकनीकी-कानूनी विशेषज्ञ और कृषि व्यवसाय और व्यापार मामलों के जाने-माने वकील हैं.

KJ Chaupal
KJ Chaupal

इस अवसर पर केजे चौपाल में कृषि जागरण के प्रधान संपादक एम.सी. डोमिनिक और पूरी टीम द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और सम्मान के प्रतीक के रूप में पौधे भेंट किए गए. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तब आया जब विजय सरदाना की बेटी आस्था सरदाना और कृषि जागरण के संपादक एम.सी. डोमिनिक ने कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किया.

इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (MoU) करने का उद्देश्य कृषि समुदाय, कृषि कॉरपोरेट्स और संबद्ध क्षेत्रों के मुद्दों के समाधान के लिए एक ‘किसान-केंद्रित बातचीत का मंच’ (farmer-centric talk show) प्रदान करना है. इस मंच के तहत कृषि जागरण आपके सामने कृषि से जुड़े सभी बड़े मुद्दों पर कृषि-विशेषज्ञों और कृषि जगत की सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों से बातचीत करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत के किसानों की हर समस्याओं का समाधान किया जा सके.

KJ Chaupal
KJ Chaupal

इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद केजे चौपाल में आज विजय सरदाना ने कृषि जागरण के सदस्यों को धन्यवाद किया और कृषि से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कृषि में अपने अनुभव और कृषि के माध्यम से प्राप्त प्रगति पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही हमारे मंच से देश के किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारी से रूबरू करवाया.

इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस किसान केंद्रित टॉक शो के माध्यम से देश के किसी भी कोने के किसानों की हर समस्या को सुना जायेगा और उन समस्याओं के समाधान की हर संभव कोशिश की जायेगी. इस मौके पर एम.सी.डोमिनिक ने भी विजय सरदाना को धन्यवाद करते हुए किसानों के लिए साथ मिलकर काम करने की बात कही.

KJ Chaupal
KJ Chaupal

एमओयू हस्ताक्षर समारोह के दौरान, एमसी डोमिनिक ने कहा कि विजय सरदाना न केवल भारतीय कृषि क्षेत्र में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं. "मैं आपको बता सकता हूं कि यह चैट शो आने वाले दिनों में एक शीर्ष कार्यक्रम के रूप में उभरेगा क्योंकि इसमें मौजूदा खेती और कृषि क्षेत्र की प्रथाओं में क्रांति लाने की क्षमता है."

कार्यक्रम में अपने संबोधन में सरदाना ने कहा, "आज का दिन कृषि से जुड़े लोगों के लिए एक उल्लेखनीय दिन है, चाहे वह देश में हो या विश्व स्तर पर कहीं भी हो."

KJ Chaupal
KJ Chaupal
KJ Chaupal
KJ Chaupal

भारत के सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय सरदाना कॉर्पोरेट बोर्डों और विशेषज्ञ समितियों, तकनीकी-कानूनी, तकनीकी-वाणिज्यिक और तकनीकी-आर्थिक नीति विशेषज्ञ के साथ-साथ कृषि व्यवसाय मूल्य श्रृंखला निवेश रणनीति और व्यापार सलाहकार पर स्वतंत्र निदेशक हैं. वह एक प्रसिद्ध स्तंभ लेखक, ब्लॉगर, टीवी पैनलिस्ट और अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मेलनों में एक प्रसिद्ध मॉडरेटर और वक्ता भी हैं.

KJ Chaupal
KJ Chaupal
English Summary: KJ Chaupal: Krishi Jagran and Vijay Sardana signed MoU, will work together for the betterment of agriculture Published on: 04 January 2023, 05:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News