1. Home
  2. ख़बरें

खाद में मिलावट पाए जाने पर मिलेगी ये सजा

किसानों के लिए फसलों की बुवाई करते समय खाद की जरूरत पड़ती है, क्योंकि इसके जरिए ही फसल की उपज व गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है. इसके इस्तेमाल से फसलों को अच्छे पोषण प्राप्त होता है.

स्वाति राव
Agriculture
Agriculture

किसानों के लिए फसलों की बुवाई करते समय खाद की जरूरत पड़ती है, क्योंकि इसके जरिए ही फसल की उपज व गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है. इसके इस्तेमाल से फसलों को अच्छे पोषण प्राप्त होता है.

ऐसे में खाद की मांग किसानों के बीच काफी बढ़ जाती है, इसलिए आज के समय में खाद की काफी कमी भी हो रही है. खाद की बढ़ती हुई मांग को देखकर कुछ  मिलावटखोर खाद में मिलावट कर रहे हैं और बाजार में नकली एवं मिलावटी उर्वरक उतारने लगे हैं. इसका सीधा असर किसानों और उनकी फसल पर पड़ सकता है.

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार नकली एवं मिलावटी उर्वरकों (Fake And Adulterated Fertilizers) की समस्या से निपटने के लिए प्रयास कर रही है.  इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद का न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि जो खाद में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए. 

मिलावटखोर को होगी जेल (The Adulterer Will Be Jailed)

बीते दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों, कमिश्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी चर्चा की. इसमें उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टरों की ड्यूटी है कि कुशलता के साथ वह खाद वितरण कराएं. इसमें गड़बड़ी करने वालों को सीधे जेल भेज दिया जायेगा.

इस खबर को भी पढ़ें - जैविक खाद बनाने की नाडेप विधि क्या है? आइए जानते हैं

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन सोसायटी में नकद खाद देने की व्यवस्था करनी है, उसे पूरा कर लिया जाए. किसी भी जिले में खाद वितरण में अव्यवस्था जैसी स्थिति ना हो. उन्होंने कहा कि ब्लैक जैसी कोई कार्यवाही हो, तो उन्हें सीधे जेल भेज दिया जाए.

इसके अलावा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो निर्देश दिए गए हैं, चाहे वह व्यवस्था के लिए हों या फिर विकास के लिए, लेकिन उन सबको ढंग से जमीन पर उतारें.

English Summary: Jail if found adulterated in manure Published on: 01 December 2021, 05:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News