1. Home
  2. ख़बरें

Law Entrance Exam 2022 : 12वीं के बाद करनी है वकालत, ये हैं टॉप 3 लॉ एंट्रेंस एग्जाम्स

लॉ कोर्स में एडमिशन पाने के लिए CLAT के साथ कुछ और एंट्रेस एग्जाम दे सकते हैं, जिससे आपको देश की टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का मौका मिलेगा, तो जानिए वो कौन से एग्जाम हैं...

निशा थापा
Top law entrance exam
Top law entrance exam

वकालत की पढ़ाई करने लिए लॉ कोर्स में दाखिला लेना होता है, जिसके लिए आमतौर पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) लिया जाता है. इस टेस्ट को पास करने के बाद लॉ कोर्स में एडमिशन मिलता है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन एनएलयू कंसोर्टियम (Consortium of NLU) द्वारा किया जाता है. लॉ के कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों का 12वीं पास होना अनिवार्य होता है.

BHU लॉ एंट्रेस टेस्ट

वकालत की पढ़ाई में इच्छुक छात्र बीएचयू (BHU) लॉ एंट्रेस टेस्ट के जरिए लॉ कोर्स में दाखिला पा सकते हैं. आपको बता दें कि बीएचयू (BHU) लॉ एंट्रेस टेस्ट का आयोजन बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के द्वारा किया जाता है. बीएचयू (BHU) लॉ एंट्रेस टेस्ट पास करने वाले छात्रों को ही लॉ में एडमिशन मिलता है. इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से किया जाता है, जिसमें हर साल करीब लाखों की तादाद में छात्र बैठते है.

AILET ऑल इंडिया लॉ एंट्रेस टेस्ट

वकालत की पढ़ाई के लिए किसी भी लॉ कोर्स में एडमिशन पाने के लिए जरूरी है कि छात्र लॉ एंट्रेस टेस्ट पास करें. AILET ऑल इंडिया लॉ एंट्रेस टेस्ट भी एक ऐसा टेस्ट है, जिसे पास करने के बाद छात्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में दाखिला पा सकते हैं. अधिकतर लॉ के इच्छुक छात्र एनएलयू में ही दाखिला पाना चाहते हैं, क्योंकि एनएलयू को देश की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती है.

यह भी पढ़ें:  PHD Admission 2022: पीएचडी में एडमिशन पाने के लिए अब नहीं है मास्टर डिग्री की जरुरत, ग्रेजुएशन के बाद करें अप्लाई

LSAT लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट

LSAT लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट का आयोजन देश में वकालत की पढ़ाई के लिए किया जाता है. इस परीक्षा के माध्यम से छात्र देश के बड़े निजी यूनिवर्सिटी तथा कॉलेजों में दाखिला पा सकते हैं, जिसमें 5 साल की अवधि वाला इंटीग्रेटिड एलएलबी (Integrated LLB) कोर्स तथा 3 साल का एलएलबी (LLB) और एलएलएम (LLM) कार्स शामिल हैं.

English Summary: Information of Top Law Entrance Exam to study Advocacy after 12th Published on: 20 June 2022, 01:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News