1. Home
  2. ख़बरें

इंडिया पोस्ट के विभिन्न पदों के लिए क्या है सैलरी, पढ़ें पूरी जानकारी

इंडिया पोस्ट में ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पदों में भर्ती होने वालों के सैलरी ढांचे के बारे में जानने के लिए पढ़ें यह लेख.

रवींद्र यादव
India Posts GDS Salary
India Posts GDS Salary

India Posts GDS Salary 2023: इंडिया पोस्ट ने ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पदों के लिए 30041 रिक्तियां निकाली है. इस पद में आवेदन के लिए आपको इंडिया पोस्ट द्वारा निर्धारित पात्रता, मानदंड और शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना होगा.

आज हम आपको इसके लिए आवेदन करने से पहले विशिष्ट पदों के लिए तय किए गए तनख्वाह के ढांचे के बारे में बताते हैं. भारतीय डाक जीडीएस की इन हैंड तनख्वाह, बेसिक तनख्वाह और भत्ते सभी के बारे में जानकारी यहां दी गई है.

India Posts GDS Salary 2023

ब्रांच पोस्ट मास्टर - 12,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये तक

असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक - 10,000 रुपये से लेकर  24,470 रुपये तक

वेतन संरचना 2023: बीपीएम

Hours Worked Basic Salary DA (119%) Gross Salary PTAX EDGIS
Up to 3 hrs Rs. 2,045 Rs. 3,261 Rs. 6,012 Rs. 110 Rs. 50
Up to 3 hrs 30 min Rs. 3,200 Rs. 3,808 Rs. 7,008 Rs. 110 Rs. 50
Up to 4 hrs Rs. 3,660 Rs. 4,355 Rs. 8,015 Rs. 110 Rs. 50
Up to 5 hrs Rs. 4,575 Rs. 5,444 Rs. 10,019 Rs. 110 Rs. 50

इन हैंड सैलरी

इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये महीना तनख्वाह मिलेगी. इसके अलावा उन्हें 4500 रुपये का समय संबंधी निरंतरता भत्ता भी मिलेगा. उनके काम के घंटों के आधार पर इंडिया पोस्ट जीडीएस की कुल इन-हैंड तनख्वाह 14,500 होगी.

सालाना पैकेज

इंडिया पोस्ट जीडीएस में कार्यरत लोगों की सालाना पैकेज पद के अनुसार होती है. ब्रांच पोस्ट मास्टर्स का सालाना पैकेज 1,30,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक होता है और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और ग्राम डाक सेवक का पैकेज 1,20,000 रुपये से 1,30,000 रुपये के बीच होता है.

अनुलाभ एवं भत्ते

चयनित उम्मीदवारों को विशेष सुविधाएं और भत्ते के अलावा समय-संबंधित निरंतरता भत्ता (टीआरसीए) , महंगाई भत्ता (डीए) और टीआरसीए मिलता है.

English Summary: India Posts GDS Salary 2023 Published on: 07 September 2023, 04:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News