1. Home
  2. ख़बरें

Independence Day 2023: 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में क्या रहेगा खास, किसानों के लिए क्यों महत्वपूर्ण

Summary: स्वतंत्रता दिवस 2023 के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिरकार मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में क्या खास रहने वाला है. किसानों के लिए इस बार का समारोह क्यों खास रहेगा.

अनामिका प्रीतम
Independence Day 2023
Independence Day 2023

15 अगस्त को भारत अपनी आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इसके लिए पूरे देशभर में तैयारियां जोरोंशोरो से चल रही हैं. लोगों में आजादी दिवस का उत्सव साफ नजर आ रहा है. लेकिन 15 अगस्त के दिन सभी की निगाहें लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह पर रहती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस बार लाल किले पर क्या खास होने वाला है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में क्या रहेगा खास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 7 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन होगा, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ने 12 मार्च, 2021 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से किया था.

इस बार 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए कई नई पहल की गई हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल बड़ी संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इस समारोह के लिए देश भर से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लगभग 1,800 लोगों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

किसान सहित इन लोगों को किया गया आमंत्रित

इन विशिष्ट अतिथियों में 660 से अधिक जीवंत गांवों के 400 से अधिक सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी, नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना से जुड़े 50 श्रम योगी (निर्माण श्रमिक), 50-50 खादी कार्यकर्ता, सीमा पर स्थित सड़कों के निर्माण, अमृत सरोवर और हर घर जल योजना से जुड़े लोगों के साथ-साथ 50-50 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, नर्स और मछुआरे शामिल हैं.

बनाएं गए कई सेल्फी प्वाइंट

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 स्थानों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों को समर्पित सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं.

इन योजनाओं/पहलों में वैश्विक आशा: टीके और योग, उज्ज्वला योजना, अंतरिक्ष शक्ति, डिजिटल इंडिया, कौशल भारत, स्टार्ट-अप इंडिया, स्वच्छ भारत, सशक्त भारत, नया भारत, पॉवरिंग इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवन मिशन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Independence day पर भेजें अपने दोस्तों और प्रियजनों को देशभक्ति के ये ख़ास संदेश

इस समारोह के हिस्से के रूप में, रक्षा मंत्रालय द्वारा 15-20 अगस्त तक मायगव पोर्टल पर एक ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. लोगों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 12 में से एक या अधिक स्थानों पर सेल्फी लेने और उन्हें मायगव प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. कुल बारह विजेताओं में प्रत्येक स्थान से एक का चयन ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता के आधार पर किया जाएगा. प्रत्येक विजेता को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

ई-निमंत्रण

सभी आधिकारिक निमंत्रण आमन्त्रण पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in)  के जरिए ऑनलाइन भेजे गए हैं. इस पोर्टल के जरिए 17,000 ई-निमंत्रण कार्ड जारी किए गए हैं.

Source: PIB  

English Summary: Independence Day 2023: What will be special in 77th Independence Day celebrations, why important for farmers, know every big update related to August 15 Published on: 14 August 2023, 11:47 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News