कृषि क्षेत्र की जानी-मानी कृषि रसायन कंपनी एचपीएम ने किसान दिवस के मौके पर फीवर 104 पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को जागरूक करने हेतु कंपनी की ओर से एचपीएम कि एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तपस्या गोयल मौजूद रही. इस मौके पर तपस्या ने किसानों को एचपीएम के विषय में बताया. किसानों को जागरूक करने के लिए एचपीएम ने एक जिंगल भी तैयार किया. इस जिंगल के माध्यम से किसानों में जागरूक फ़ैलाने हेतु इसे रेडियो पर सुनाया गया. यह जिंगल’ कैसी भी हो मिटटी, खुशहाली है अपने हाथ, हर किसान की समृद्धि अब एचपीएम के साथ, एचपीएम के इस्तेमाल ने किया अब कमाल, बाजार जमीनों पर उगे गेहूं और धान. यह जिंगल किसानों में काफी पसंद किया गया है. तपस्या ने कहा कि यह कंपनी पूरी तरह से किसानों को समर्पित है.
एचपीम कृषि क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी है. यह कंपनी मुख्य रूप से कृषि रसायन के क्षेत्र में कार्य कर रही है. कृषि रसायन में यह कंपनी खरपतवारनाशक, फफूंदीनाशक, कीटनाशक और अन्य कृषि रसायन उत्पाद बनाती है. इस समय एचपीएम एक देश के लगभग सभी राज्यों में किसानों के मध्य अपनी पहुँच बनाये हुए है. लगातार किसानों को यह कंपनी सपोर्ट कर रही है. उनको आधुनिक उत्पाद मुहैया करा रही है.
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें...
Share your comments