1. Home
  2. ख़बरें

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करें?

केंद्र सरकार ने प्रतिदिन बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए 1 मई से Covid-19 Vaccination Drive को और तेज करने के लिए टीकाकरण के नियमों में कुछ बदलाव किया है. दरअसल सरकार द्वारा आदेश दिये गए हैं कि 1 मई से 18 वर्ष या 45 वर्ष वाले लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

मनीशा शर्मा
Cowin
Corona vaccine

केंद्र सरकार ने प्रतिदिन बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए 1 मई से Covid-19 Vaccination Drive  को और तेज करने के लिए टीकाकरण के नियमों में कुछ बदलाव किया है. दरअसल सरकार द्वारा आदेश दिये गए हैं कि 1 मई से 18 वर्ष या 45 वर्ष वाले लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगवाने के लिए सभी भारतीय नागरिक सरकार के Co-WIN पोर्टल या Aarogya Setu App पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार इसके लिए अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं.

कोरोना वायरस वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए सभी पात्र सबसे पहले cowin.gov.in या फिर aarogyasetu.gov.in की वेबसाइट पर जाएं या फिर आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड कर आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

इसके लिए आपको कोविन (cowin.gov.in) या आरोग्य सेतु (aarogyasetu.gov) पर जाकर अपना मोबाइल फोन नंबर दर्ज करना होगा.

फिर आपके फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा.

इस पासर्वड (Password) को वेबसाइट या फिर ऐप पर ओटीपी बॉक्स में भरे.

इसके बाद नीचे वेरिफाई लिखे बटन पर क्लिक करें.

फिर वैक्सीन के लिए एक रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा.

जिसमें आपको आपकी पर्सनल जानकारी भरनी होगी. जैसे नाम, पता आदि.

यहां आपको एक फोटो पहचान पत्र में भी सबमिट करना होगा.

उसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, पेंशन पासबुक इत्यादी सबमिट कर सकते हैं.

अगर आपको पहले से कोई शारीरिक व मानसिक बीमारी है. जैसे ब्लड प्रेशर, अस्थमा, शूगर इत्यादी तो इसकी जानकारी भी रजिस्ट्रेशन पेज पर दें.

फिर रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई पूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

जैसे ही आपकी वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो, आपके कम्प्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर आपके अकाउंट डिटेल आ जाएगी.

फिर आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजकर रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं.

English Summary: How to register for the Corona vaccine? Published on: 26 April 2021, 05:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News