1. Home
  2. ख़बरें

18 जुलाई से महंगी हो सकती हैं घरों में उपयोग होने वाली ये चीजें, पढ़ें पूरी ख़बर

भारत सरकार के द्वारा पैक्ड डेयरी प्रोडक्टस जैसे दही-लस्सी और इसके अलावा कई अन्य प्रोडक्टस को GST में शामिल कर लिया गया है जिसके चलते 18 जुलाई से घरों में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें महंगी हो सकती हैं.

देवेश शर्मा
Government will increase the gst on packed dairy products
Government will increase the gst on packed dairy products

देश में लोग पहले से ही महंगाई से परेशान थे ऐसे में लोगों की जेब को काटने के लिए सरकार ने एक और नया फरमान जारी किया. जिसके चलते आने वाले समय में बढ़ती महंगाई की रफ्तार में और गति देखने को मिल सकती है. आपको बता दें कि पिछले महीने चंडीगढ़ में GST काउंसिल की एक बैठक हुई थी जिसमें सरकार ने डेयरी प्रोडक्ट समेत कई ऐसी वस्तुओं पर GST लगाने का फैसला लिया जोकि अब तक इसके दायरे के बाहर थीं. सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर 18 जुलाई से अमल किया जाएगा और GST की नई दरें 18 जुलाई से ही लागू की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: दूध- दही की कीमतों में होगा इजाफा, डेयरी उत्पादों में लागू की गई जीएसटी दर

दही, लस्सी पर लगेगा पांच प्रतिशत GST

18 जुलाई से पैकिंग वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 5 फीसदी GST लगाया जाएगा. जिसके चलते इन चीजों का मंहगा होना तय है. ये आइटम्स पहले GST के दायरे से बाहर थे, लेकिन सरकार ने अब इन्हें भी इस दायरे में शामिल कर लिया है. हालांकि, अमूल (AMUL) और मदर डेयरी (Mother Dairy), जैसी कंपनियां जो कि ये प्रोडक्ट बनाती है, उनकी तरफ से इस संबंध में कोई ऐलान नहीं किया गया है.

ये चीजें भी हो सकती हैं महंगी

सरकार ने दही-लस्सी के अलावा कई और प्रोडक्ट पर भी 18 जुलाई से GST बढ़ाने का फैसला किया जिसमें आपके और हमारे घर में रोशनी करने वाले एलईडी लाइट्स और लैंप भी शामिल हैं. एलईडी लाइट्स और लैंप पर लगने वाली GST को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. 

इसलिए आने वाले दिनों में एलईडी लाइट्स की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल शॉर्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच और केक-सर्विस आदि पर अब 18 फीसदी की दर से GST वसूला जाएगा.

English Summary: government will increase the gst on packed dairy products Published on: 11 July 2022, 12:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News