1. Home
  2. ख़बरें

गूगल करेगा 12000 कर्मचारियों की छुट्टी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बताया वजह

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्‍फाबेट ने 20 जनवरी को कहा कि वह 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है.

रवींद्र यादव
गूगल करेगा 12000 कर्मचारियों की छुट्टी
गूगल करेगा 12000 कर्मचारियों की छुट्टी

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट अपने 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने छंटनी की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगी है और कहा है कि संस्था की ताकत, हमारे प्रोडक्ट्स और सर्विस के मूल्य और आर्टीफीशयल इंटेलिजेंस में हमारे शुरुआती निवेश की बदौलत हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है. पिचाई ने ईमेल में लिखा, “ये हमारे फोकस, हमारी कॉस्ट बेस को दोबारा तय करने के साथ-साथ हमारे टैलेंट और पूंजी को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं पर केंद्रित करने का महत्वपूर्ण क्षण हैं.”

कंपनी द्वार इतने बड़े पैमाने पर होने वाली छंटनी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुनिया की टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री कितने बड़े खतरे में है. वहीं, गूगल की राइवल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भी कहा है कि वो 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के साथ शेयर किए गए एक स्टाफ मेमो में कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुंदर पिचाई ने कहा कि अल्फाबेट इंक 12,000 नौकरियां खत्म कर रही है. अल्फाबेट में होने वाली छंटनी से कंपनी के रिक्रूटमेंट और कॉर्पोरेट कामकाज से लेकर इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट्स की टीम पर काफी भारी असर पड़ेगा.

सुंदर पिचाई ने मांगी माफी

पिचाई ने कहा कि हमारी कंपनी ने 12,000 वर्कफोर्स को कम करने का फैसला लिया है. अमेरिका में मौजूद प्रभावित कर्मचारियों को पहले ही अलग से ईमेल भेजा दिया गया है. पिचाई ने आगे कहा कि वो इस फैसले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, और सबसे माफी मांगते हैं. उनका कहना है कि हमारे साथ कड़ी मेहनत से काम करने वाले कुछ अनुभवी लोगों को अलविदा कहने का समय आ गया है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कर रहे निवेश

गूगल ने कहा कि इस छंटनी से अमेरिका सहित पूरी दुनिया के कर्मचारियों पर अभी से असर डालेगी. अब गूगल कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर पर निवेश कर रहे हैं, जिसे जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नाम से जाना जाता है, जो आने वाले दिनों की मांग बन सकती है.

ये भी पढ़ेंः गूगल महिलाओं की आर्थिक स्थिति में करेगा सुधार, महिला स्टार्टअप पर 75000 करोड़ के निवेश की तैयारी

नई नौकरी तक कर्मचारियों को मिलेगी मदद

सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों को हर संभव मदद मिलेगी. नौकरी ढूंढ़ने में कर्मचरियों की सहायता करने के अलावा कंपनी अमेरिका में अपने कर्मचारियों को पूरे 60 दिन का भुगतान करेगी. इसके अलावा गूगल 16 हफ्ते की सैलरी के साथ ही गूगल में बिताए प्रत्येक साल पर दो हफ्ते का वेतन और कम से कम 16 हफ्तों का जीएसवी (गूगल स्टॉक यूनिट) सहित एक अच्‍छा सेवरेंस पैकेज भी देगी.

English Summary: Google will lay off 12000 employees, artificial intelligence is reason Published on: 21 January 2023, 05:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News