1. Home
  2. ख़बरें

Agriculture Festival: कृषि महोत्सव-प्रदर्शनी व प्रशिक्षण का भव्य आयोजन, 24 और 25 जनवरी को किसान जाएं देखने

राजस्थान के कोटा में दो दिवसीय कृषि महोत्सव-प्रदर्शनी व प्रशिक्षण का आयोजन केंद्र सरकार करने जा रही है. इस कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 24 और 25 जनवरी को किया जायेगा.

अनामिका प्रीतम
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजस्थान के कोटा संभाग को कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उन्नत और अग्रणी बनाने के लिये दो दिवसीय कृषि महोत्सव-प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 24 और 25 जनवरी 2023 को दशहरा मैदान, कोटा, राजस्थान में किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार, कैलाश चौधरी, पशुपालन, मत्स्य पालन, राज्य मंत्री, भारत सरकार, डॉ. संजीव बलियान, कृषि एवं पशुपालन मंत्री, राजस्थान सरकार,  लालचंद कटारिया और राज्य मंत्री, सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार, उदयलाल आंजना उपस्थित रहेंगे. इसके अतिरिक्त केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार एवं भारतीय कृषि अनुसंधान के वरिष्ठ अधिकारी एवं लगभग 35 हजार किसान, कृषि स्टार्टअप, कॉर्पोरेट बैंकर्स, विस्तार कर्मी एवं निजी कृषि संस्थाओं के कर्मी भी उपस्थित रहेंगे.

इस कृषि महोत्सव में आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी स्टॉलों के द्वारा दी जाएगी. साथ ही निजी क्षेत्र की कृषि के विभिन्न आदानों की आपूर्ति से सम्बंधित कंपनियां/संस्थाएं भी अपने उत्पादों को स्टॉलों के माध्यम से प्रदर्शित करेंगी.

इस प्रदर्शनी में 150 स्टॉल किसानों को कृषि सम्बन्धी अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए लगाये जाएंगे. कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप की आवश्यकता को देखते हुए 75 स्टॉल स्टार्टअप के लगाये जाएंगे जो इस प्रदर्शनी की मुख्य विशेषताओं में से एक होंगे.

इस महोत्सव के दौरान किसानों को कृषि, बागवानी एवं पशुपालन सम्बन्धी विषयों पर प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम भी दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है. प्रथम सत्र प्रातः काल में तथा दूसरा सत्र दोपहर से आयोजित होगा. इस दो दिवसीय आयोजन में कृषि अनुसंधान संस्थानों, कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि आंचलिक केन्द्रों के वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र के 20,000 से अधिक किसान प्रतिभाग कर रहे हैं.

इस आयोजन की विशेषता इस बात से भी है कि इसमें कृषि की नई टेक्नोलॉजी और आधुनिक कृषि को अपनाने में रूचि रखने वाले किसानों का प्रतिभाग अधिक से अधिक संख्या में हो रहा है व खेती को और अधिक लाभप्रद व्यवसाय बनाने के लिए सभी जागरूक किसानों को उन्नत कृषि उत्पादन प्रणाली, नई कृषि टेक्नोलॉजी तथा उन्नत कृषि यंत्रों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः HAU ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, माइलेज का है बाप

समापन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार, नरेंद्र सिंह तोमर, पशुपालन, मत्स्य पालन मंत्री, भारत सरकार, पुरुषोत्तम रूपाला, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार, सु शोभा करंदलाजे एवं कृषि एवं पशुपालन मंत्री, राजस्थान सरकार, लालचंद कटारिया भी उपस्थित रहेंगे. इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर किया जाना प्रासंगिक है और क्षेत्र के किसानों को सही दिशा देना महत्वपूर्ण है ताकि किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिल सके और खेती को टिकाऊ बनाया जा सके.

English Summary: Agriculture Festival: Grand event of agricultural festival-exhibition and training, farmers go to see on 24 and 25 January Published on: 21 January 2023, 05:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News