1. Home
  2. ख़बरें

जम्मू के नरवाल इलाके में बम धमाका, लगातार 2 विस्फोट में 7 लोग घायल

जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार सुबह दो ब्लास्ट हुए. इस ब्लास्ट में 7 लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस मौके पर मौजूद है और तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

रवींद्र यादव
जम्मू के नरवाल इलाके में बम धमाका
जम्मू के नरवाल इलाके में बम धमाका

जम्मू कश्मीर के नरवाल में शनिवार की सुबह एक के बाद एक लगातार दो ब्लास्ट हुए. जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि इस ब्लास्ट में 7 लोग जख्मी हुए हैं. ब्लास्ट के बाद जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और सभी घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

जम्मू पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. घटना के बारे में आगे की जानकारी पता की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ था, इसके ठीक 15 से 20 मिनट बाद इसी इलाके में दूसरा धमाका हुआ. शुरुआती जांच में दोनों धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल होने की पुष्टि की गई है.

डांगरी पार्टी-2 का था इरादा

जांच में एक और अहम बात सामने आई है कि आंतकवादियों ने नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए इस धमाके से आतंकी डांगरी पार्ट टू करना चाहते थे. दरअसल, वार्ड नंबर 7 इलाके में करीब 11:00 बजे पहला धमाका हुआ जिसे देखने आई भीड़ और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने दूसरा धमाका किया था.

सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट

बता दें कि 26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ था कि जम्मू में कभी भी कोई बड़ी आंतकवादी घटना हो सकती है. वहीं जम्मू में राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा भी चल रही है. ऐसे में सरकार की बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह जम्मू कश्मीर की सुरक्षा के साथ-साथ राहुल गांधी की भी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहे.

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के छोटे बागवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने उठाया ऐसा कदम

 जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नरवाल में हुए विस्फोटों की कड़ी निंदा की और इस आतंकवादी हमले को कायरतापूर्ण बताया. एलजी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें. इसके अलावा उन्होंने घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है और प्रशासन द्वारा सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया करना के निर्देश भी दिए हैं.

English Summary: Bomb blast in Narwal area of Jammu, 7 injured in two blasts Published on: 21 January 2023, 03:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News