1. Home
  2. ख़बरें

"अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: मिलेट्स एंड ऑर्गेनिक" का हुआ शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रहे मौजूद

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित "अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: मिलेट्स एंड ऑर्गेनिक" के शुभारंभ समारोह में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सम्मिलित हुए.

अनामिका प्रीतम
पोषक अनाजों को बढ़ावा दे रही सरकार- कैलाश चौधरी
पोषक अनाजों को बढ़ावा दे रही सरकार- कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित त्रिपुरावासिनी पैलेस ग्राउंड में आयोजित "अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला:मिलेट्स एंड ऑर्गेनिक" के शुभारंभ समारोह में भाग लिया.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मिलेट्स एवं ऑर्गेनिक कृषि से सम्बंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा कृषि हितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर स्थानीय किसानों से संवाद किया. कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मईकेंद्रीय कृषि राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजेकर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटील सहित कृषि विभाग के अधिकारीस्थानीय जनप्रतिनिधिप्रगतिशील किसान एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रस्ताव पर पूरी दुनिया ने साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के तौर पर मनाने के लिए समर्थन दिया है. अब भारत में पोषक अनाजों की जैविक खेती और खपत को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला होगा ख़ास, कृषि उत्पादों को बेचना होगा अब आसान!

मोटे अनाज और जैविक खेती न केवल हमारी सेहत बल्कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए भी बेहद जरूरी हैं. कैलाश चौधरी ने कहा कि कभी हमारे पूर्वजों ने पोषक अनाजों और प्राकृतिक खेती के जरिए ही एक सेहतमंद जीवन जिया है. आज नई पीढ़ी को इनकी अहमियत समझाने और इनके प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से पहल की जा रही है. दूसरी तरफ इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती आधारित योजनाएं भी चलाई जा रही हैं.

English Summary: International Trade Fair: Millets & Organic Latest Update Published on: 21 January 2023, 11:53 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News