1. Home
  2. ख़बरें

Millets Cafe: देश का पहला मिलेट्स कैफे, कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने किया लोकार्पण

Millets Cafe in Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मिलेट्स कैफे का उद्घाटन किया गया. यहां स्वाद प्रेमी देसी व्यंजनों का जायका ले सकेंगे.

अनामिका प्रीतम
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मिलेट्स कैफे का उद्घाटन
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मिलेट्स कैफे का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के रायपुर में राज्य के  कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में "बाजरा कैफे" का विधिवत उद्घाटन किया.

इस बाजरा कैफे के द्वारा अब स्वाद प्रेमी लजीज व्यंजनों के साथ-साथ छोटे अनाज वाली फसलों से बने अन्य उत्पादों का लुत्फ उठा सकेंगेजो यहां खरीद के लिए उपलब्ध होंगे.

व्यवसायिक परिसर में शुरू हुए इस मिलेट कैफे में कोदोकुटकीरागी सहित अन्य छोटे अनाज वाली फसलों- इडलीडोसापोहाउपमाभजियाखीरहलवामाल्टकुकीज बनाए गए. इसके साथ ही इस कैफे में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन खुरमीअरसाचकोलीसेवईपिढ़िया आदि भी आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे.

यह बाजरा कैफे छोटी अनाज वाली फसलों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने और उनके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. यह कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित देश का पहला बाजरा कैफे होगा. कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर इस बाजरे के कैफे का संचालन करेगाजिसमें विभिन्न महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार छोटे- छोटे अनाज के व्यंजन परोसे जाएंगे.

मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्माकृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंहराष्ट्रीय बीज निगमनई दिल्ली के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ मनिंदर कौर द्विवेदीडॉ गिरीश चंदेलइंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरविंद कुमार अंतरराष्ट्रीय अर्द्ध शुष्क उष्ण कटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसईटी) के उप महानिदेशक केसी पैकराअपर निदेशक कृषि अभियांत्रिकी जीके पिढ़ियाछत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अपर निदेशक आर.के. मिलेट के उद्घाटन समारोह में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी व वैज्ञानिक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः कृषि जागरण के मिलेट्स विशेष संस्करण का केंद्रीय मंत्री ने किया अनावरण, कहीं ये अहम बातें

जैसा की आप सभी जानते हैं कि छोटे अनाज वाली फसलों के पोषण और स्वास्थ्य लाभों को ध्यान में रखते हुएसंयुक्त राष्ट्र ने इसके उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए 2023 को बाजरा वर्ष के रूप में नामित किया है. इसके बाद से देशभर में भी अतंरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 को मनाया जा रहा है.

English Summary: Millets Cafe: Millets Cafe inaugurated in Raipur, inaugurated by Agriculture Minister Ravindra Choubey, Published on: 21 January 2023, 11:44 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News