1. Home
  2. ख़बरें

Budget 2023: भारतीय इतिहास में तीन बार प्रधानमंत्री ने किया बजट पेश, जानिए कब और किस PM ने किया ये काम

देश का आगामी बजट 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी. मोदी सरकार का यह 11वां और आखिरी पूर्ण बजट होगा. लेकिन देश में तीन बार ऐसे मौके आए हैं जब देश के प्रधानमंत्री ने बजट संसद में पेश किया है.

दिव्यांशु कुमार राव
Budget 2023
Budget 2023

Budget 2023: देश का आगामी बजट 2023, 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा. मोदी सरकार का यह 11वां बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे देश की आय-व्यय का पूरा ब्यौरा जनता के समक्ष पेश करेंगी. बता दें कि आमतौर पर केंद्र सरकार में वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करते हैं, लेकिन भारतीय इतिहात में तीन बार प्रधानमंत्री को बजट पेश करना पड़ा है. चलिए जानते हैं कब और क्यों प्रधानमंत्री को बजट पेश करना पड़ा है. 

भारतीय इतिहास में तीन बार ऐसे मौके आए हैं जब भारतीय प्रधानमंत्री को संसद में आम बजट पेश करना पड़ा है. लेकिन इसकी खास बात यह है कि यह तीन ही प्रधानमंत्री गांधी परिवार से हैं. इस कड़ी में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का नाम है, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 13 फरवरी 1958 को वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला. जिसका कारण तत्कालीन वित्त मंत्री टीटी कृष्णा चारी का इस्तीफा देना था, जिसके कारण उन्हें वित्त मंत्री के अतरिक्त कार्यभार की जिम्मेदारी मिली और तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने 1958-59 का आम बजट संसद में पेश किया.

जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए दो बार देश के वित्त मंत्री रह चुके हैं. नेहरू पहली बार 24 जुलाई 1956 से लेकर 30 अगस्त तक वित्त मंत्री के पद पर कार्यरत रहे. उसके बाद फिर 13 फरवरी 1958 लेकर 13 मार्च 1958 तक दूसरी बार देश के वित्त मंत्री रहे. इसी दौरान उन्होंने देश का आम बजट पेश किया था.

इंदिरा गांधी ने पेश किया बजट

भारत की पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी देश की ऐसी प्रधानमंत्री बनी जिहोंने संसद में आम बजट पेश किया. साल 1970 में वित्त मंत्री मोराजी देसाई के इस्तीफा देने के बाद इंदिरा गांधी को वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला पड़ा. इंदिरा गांधी देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए वर्ष 1970-71 का आम बजट पेश किया था.

राजीव गांधी ने संसद में पेश किया बजट

प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश का बजट पेश करने वाली सूची में अगला नाम राजीव गांधी का है.  साल 1987 में तत्कालीन वित्त मंत्री वीपी सिंह के सरकार के बाहर होने के बाद प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने वित्त मंत्रालय का परभार संभाला. राजीव गांधी ने वर्ष 1987-88 का आम बजट पेश किया था.

ये भी पढ़ेंः Income Tax भुगतान करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी ये बड़े ऐलान

देश की पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी. इस बार का बजट बेहद खास है, क्योंकि साल 2024 के मध्य में होने वाले आम चुनाव से पहले मोदी सरकार (Modi Government) का आखिरी पूर्ण बजट होगा. 

English Summary: Three Indian Prime Ministers presented union budget in parliament Published on: 21 January 2023, 11:07 AM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News