जहां पहले सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाओं को लॉन्च करती रहती थी वहीं अब इस क्रम में कंपनियां भी आगे बढ़कर महिलाओं की मदद कर रही हैं. दरअसल गूगल 'भारत डिजिटलीकरण कोष' के जरिए महिलाओं के लिए स्टार्टअप पर निवेश करने जा रही है.
बता दें कि यह निवेश करीब 75,000 करोड़ रुपए तक का होगा. इस बात की जानकारी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि महिलाओं के स्टार्टअप शुरू करने के लिए कंपनी 10 अरब डॉलर निवेश करेगी. जो भारतीय करेंसी (Indian currency) में 75,000 रुपए तक हैं.
कंपनी ने जियो की हिस्सेदारी खरीदी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल आईडीएफ (IDF) से कंपनी ने जियो की हिस्सेदारी को अपने नाम कर लिया है. यह हिस्सेदारी 7.73 प्रतिशत 4.5 अरब डॉलर है और वहीं एयरटेल में कंपनी ने 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 70 करोड़ डॉलर तक अपने नाम किए हुए हैं.
हाल ही में गूगल इंडिया के कंट्री मैनेजर एवं उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने एक कार्यक्रम ‘गूगल फॉर इंडिया’ में कहा था कि वह इस हिस्सेदारी के निवेश को शुरुआती स्तर की कंपनियों की मदद के लिए काम में लाएगी. इन कंपनियों की मदद से महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को तैयार किया जाएगा. ताकि वह सरलता से अपने भविष्य को उज्जवल बना सके.
गूगल ने कई परियोजनाओं की घोषणा
महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप के अलावा कंपनी ने स्पीच प्रौद्योगिकी, वॉइस एवं वीडियो सर्च आदि कई परियोजनाओं की भी घोषणा की है. यह सभी कार्य कृत्रिम मेधा आधारित होंगे. जिसकी मदद से लिखित सामग्री को तुरंत ही video में परिवर्तित कर दिया जाएगा. ये ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मदद से अंग्रेजी से किसी भी भाषा में अनुवाद करना सरल होगा.
ये भी पढ़ें: देश में 8 कृषि क्षेत्र को मिला जीआई टैग, देखें पूरी लिस्ट
773 जिलों में होंगे स्पीच आंकड़े एकत्रित
अपने कार्य को सुचारु रुप से चलाने के लिए कंपनी ने भारत के लगभग 773 जिलों से स्पीच आंकड़ों को एकत्रित करने के लिए गूगल ने बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान हाथ मिलाने की भी घोषणा की है. जिसकी मदद से कंपनी को भाषा अनुवाद व अन्य कई कार्य में सहायता मिलेगी.
Share your comments