1. Home
  2. ख़बरें

Digital Rupee: 1 दिसंबर से इन शहरों में चलेगा डिजिटल रुपया, कैश रखने की अब जरूरत नहीं

आरबीआई (RBI) ने कल से डिजिटल करेंसी को लेकर परीक्षण की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से देश में रिटेल डिजिटल रुपया का इस्तेमाल एक डिजिटल टोकन के रूप में किया जाएगा. जानें पहले किन शहरों में E-Rupee का यूज होगा.

लोकेश निरवाल
E-Rupee का ट्रायल कल से शुरू
E-Rupee का ट्रायल कल से शुरू

देश में एक दिसंबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. इसी बीच एक और खबर सामने आई है कि देशभर में कल यानी 1 दिसंबर 2022 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) डिजिटल करेंसी को लॉन्च करेगी. आपको बता दें कि यह देश की पहला रिटेल डिजिटल रुपया होगा.

यह डिजिटल रुपया दिखने में एक टोकन की तरह होगा, जिससे करेंसी नोट व सिक्के की बदले में इस्तेमाल किया जाएगा. अब वह दिन दूर नहीं जब सभी लोग पैसों की लेन-देन डिजिटल टोकन के जरिए करेंगे. आइए इस खबर से जुड़ी अन्य जानकारी को भी जानते हैं.

1 दिसंबर से E-Rupee का ट्रायल शुरू (E-Rupee trial starts from December 1)

केंद्रीय बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कल से क्लोज्ड यूजर ग्रुप (CUG) में कुछ ही जगहों पर डिजिटल रुपए के ट्रायल को पूरा किया जाएगा. इस दौरान ग्राहक और बैंक मर्चेंट दोनों ही मौजूद होंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे पहले भी डिजिटल रुपया पर परीक्षण किया जा चुका है, जो 1 नवंबर को RBI के द्वारा किया गया था. यह भी बताया जा रहा है कि डिजिटल रुपया के रिटेल यूज के परीक्षण के समय भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और अन्य 4 बढ़े बैंक भी इसमें शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि कल का परीक्षण देश के बड़े शहरों यानी की दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2022-23 के आम बजट से ब्लॉक चेन आधारित E-Rupee पेश करना का भी ऐलान किया था, जिसके बाद से इसके कार्य पर तेजी शुरू हो गई थी.

डिजिटल करेंसी से ऐसे मिलेगा समान

इस डिजिटल रुपए को आम जनता तक पहुंचाने का काम बैंकों के द्वारा किया जाएगा. E-Rupee को जनता मोबाइल फोन और डिवाइस में स्टोर्ड डिजिटल वॉलेट की मदद से सरलता से ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. इस रुपए का इस्तेमाल पी2पी और पी2एम के माध्यम से किया जाएगा.

पी2पी का मतलब है कि व्यक्ति से व्यक्ति या व्यक्ति से मर्चेंट के बीच लेन-देन के लिए गा और वहीं अगर आप इससे किसी दुकान से सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो यह पी2एम कैटेगरी में आएगा.

ये भी पढ़ें: राशन को लेकर देशभर में नया नियम लागू, दिसंबर माह तक मिलेगा मुफ्त राशन

E-Rupee के फायदे

इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

लोगों को जेब में कैश रखने से छुटकारा मिलेगा.

व्यक्ति E-Rupee को बैंक में मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट कर पाएंगे.

E-Rupee मौजूद करेंसी के बराबर.

English Summary: Digital Rupee will run in these cities from December 1, now there is no need to keep cash Published on: 30 November 2022, 05:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News