1. Home
  2. ख़बरें

Digital Rupee: आज भारत का अपना डिजिटल रुपया होगा जारी, RBI शुरू कर रहा पायलट प्रोजेक्ट

1 नवंबर से भारत की अपनी डिजिटल करेंसी जारी हो जाएगी, आरबीआई आज से शुरू कर रहा है पायलट प्रोजेक्ट पर काम...

निशा थापा
India's own digital rupee is relesing  today, RBI is starting pilot project
India's own digital rupee is relesing today, RBI is starting pilot project

डिजिटल के इस दौर में  हर चीज अब ऑनलाइन  हो रही है.  हाल ही में डिजिटलकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने भारत में 5जी को लॉन्च किया था. अब इसी कड़ी में आरबीआई भी आज डिजिटल रुपी (Digital Rupee) लॉन्च करने जा रही है.

भारतीय रिजर्व बैंक इस डिजिटल रुपी (Digital Rupee) को सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होलसेल सेगमेंट में लॉन्च करेगा. प्रोजेक्ट सफल होने के बाद अगले महीने आरबीआई रिटेल सेगमेंट  के लिए भी डिजिटल रुपी लॉन्च कर देगा. बता दें कि इससे पहले देश की वित्त मंत्री निर्माला सितारमण ने भी बजट पेश करते हुए डिजिटल रुपी का जिक्र किया था.

भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि

  • रिज़र्व बैंक जल्द ही विशिष्ट उपयोग के मामलों के लिए डिजिटल रुपया (e₹) का पायलट लॉन्च शुरू करेगा. डिजिटल रुपया का - थोक सेगमेंट (e₹-W) में पहला पायलट प्रोजेक्ट 1 नवंबर, 2022 से शुरू होगा.

  • ई-रुपए के उपयोग से अंतर-बैंक बाजार को और अधिक कुशल बनाने की उम्मीद है. आगे जाकर, अन्य थोक लेन-देन, और सीमा-पार भुगतान इस पायलट प्रोजेक्ट से मिली सीख के आधार पर तय होगी.

  • पायलट प्रोजेक्ट में भाग लेने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी जैसे नौ बैंकों की पहचान की गई है.

यह क्रिप्टोकरेंसी से कैसे अलग होगा?

CBDC एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी है, लेकिन इसकी तुलना निजी वर्चुअल करेंसी या क्रिप्टो करेंसी से नहीं की जा सकती है, जो पिछले एक दशक में बढ़ी है. निजी डिजिटल करेंसी किसी व्यक्ति के लोन या देनदारियों को नहीं दिखाती हैं, क्योंकि इसका कोई जारीकर्ता नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: LPG Price: जारी हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, 116 रुपए की गई कटौती

सरकार पहले ही कह चुकी है कि निजी क्रिप्टोकरेंसी कभी भी कानूनी निविदा (legal tender) नहीं होगी. आरबीआई निजी क्रिप्टोकरेंसी का कड़ा विरोध कर रही है क्योंकि वे राष्ट्रीय सुरक्षा और वित्तीय स्थिरता पर प्रभाव डाल सकते हैं. जबकि आरबीआई द्वारा जारी की जा रही डिजिटल करेंसी में ऐसा नहीं है.

English Summary: Digital Rupee: India's own digital rupee is relesing today, RBI is starting pilot project Published on: 01 November 2022, 12:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News