1. Home
  2. ख़बरें

Union Budget of India: किसानों को खुश करने के लिए निर्मला सीतारमण ने किए बड़े ऐलान, 2022 तक दोगुनी होगी आय

1 फरवरी, 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश किया जा रहा है. इस बार सरकार के बक्से से आम जनता और किसानों के लिए खास खजाना निकला है.

कंचन मौर्य
Big announcements for farmers in Union Budget 2022
Big Announcements for Farmers in Union Budget 2022

आज यानि 1 फरवरी, 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश किया जा रहा है. इस बार सरकार के बक्से से आम जनता और किसानों के लिए खास खजाना निकला है. सरकार के इस बजट से किसानों ने कई बड़ी उम्मीदें लगाकर रखी थीं, जिनमें से कुछ उम्मीदें पूरी होती नजर आ रही हैं.

दरअसल, कई बड़े तोहफे निकलकर सामने आएगा. तो आइये जानते हैं कि बजट 2022 में किसान व आम जनता के लिए क्या-क्या खास रहा है. आप बजट सत्र की डिटेल्स पढ़ें इस लेख में...

बता दें कि निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो चुका है. उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत अपनी विकास यात्रा जारी रखेगा.

बजट 2022 में क्या-क्या है खास

  • बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में पेश हो रहे बजट से समाज के हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं.

  • अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी. इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे.

  • बजट 2022 से किसान, युवाओं को फायदा ही फायदी होगा, क्योंकि आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी.

  • वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा

  • इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी. अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने की उम्मीद जताई गई है. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है.

ये खबर भी पढ़ें: Budget 2022: जानिए बजट को लेकर क्या है सदन का हाल, आम जनता के लिए क्या कुछ है ख़ास!

Indian Budget 2022 में किसानों के लिए बड़े तोहफे

राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके साथ ही अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ा जाएगा. गंगा कॉरिडोर के आसपास नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं छोटे उद्योग (MSMEs) को credit guarantee scheme से मदद दी जाएगी. इसके अलावा रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा.

इसके अलावा Udyam, e-shram, NCS और Aseem के पोर्टल्स को इंटर लिंक किया जाएगा, ताकि  इनकी पहुंच व्यापक हो सके. ये पोर्टल G-C, B-C & B-B सर्विस देंगी. जिसमें ऋण सुविधा, उद्यमशीलता के अवसरों को बढ़ाना शामिल होगा.

इतना ही नहीं, 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे. इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है.

इसके साथ ही खेती में तकनीक का इस्तेमाल होगा. किसान ड्रोन का इस्तेमाल होगा. इससे फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा.

English Summary: Big announcements for farmers in Union Budget 2022 Published on: 01 February 2022, 11:50 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News