1. Home
  2. ख़बरें

Millet Feast: संसद भवन में बाजरा सहित मोटे अनाज से बने भोज का आयोजन, कैलाश चौधरी ने लिया तैयारियों का जायजा

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संसद भवन में दिए जाने वाले मिलेट्स भोज के लिए संसदीय क्षेत्र बाड़मेर से आई विशेष टीम द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. कैलाश चौधरी के मार्गदर्शन में बाजरा से स्पेशल डिश तैयार करनी वाली टीम मोर्चा संभाल रही है.

अनामिका प्रीतम
संसद भवन में आज बाजरा सहित मोटे अनाज से बनी खाद्य सामग्री के मिलेट्स भोज में शामिल होंगे सांसदगण, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने लिया तैयारियों का जायजा
संसद भवन में आज बाजरा सहित मोटे अनाज से बनी खाद्य सामग्री के मिलेट्स भोज में शामिल होंगे सांसदगण, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने लिया तैयारियों का जायजा

आज कृषि मंत्रालय की ओर से संसद भवन में मिलेट्स भोज दिया जा रहा है. इसके लिए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने देर शाम और सुबह जल्दी मिलेट्स भोज के लिए संसदीय क्षेत्र बाड़मेर से आई विशेष टीम द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

यह टीम मिलेट्स (ज्वारबाजरा एवं रागी जैसे पोषक मोटे अनाज) में भी विशेष रूप से मारवाड़ क्षेत्र के मुख्य खाद्यान्न "बाजरा" से विभिन्न प्रकार की पौष्टिक एवं स्वादिष्ट खाद्य सामग्री तैयार कर रही हैं. निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: किसान परिवार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे: कैलाश चौधरी

मिलेट्स भोज की तैयारियों को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य एवं लोकसभा व राज्यसभा के सांसदगण भी बाजरे से बने विभिन्न व्यंजनों की गुणवत्ता से अवगत होंगे. मार्च 2021 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा भारत की ओर से दी गई प्रस्तावना को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया हैजिसके अंतर्गत वर्ष 2023 को 'अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्षघोषित किया गया है. 

इस प्रस्ताव का 70 से अधिक देशों ने समर्थन किया. ऐसे में अब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश-दुनिया में मिलेट्स (मोटा अनाज) आमजन तक पहुँचाना हम सभी की सहभागिता से संभव है.

English Summary: Millet Feast: A feast made of coarse grains including millet was organized in the Parliament House, Kailash Choudhary reviewed the preparations Published on: 20 December 2022, 12:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News