1. Home
  2. ख़बरें

कैलाश चौधरी के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे पश्चिमी राजस्थान के सैकड़ों किसान, मंत्री ने ऐसे किया स्वागत

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर सहित राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से दिल्ली आए भारतीय किसान संघ के अन्नदाता किसान बंधुओं के साथ दिल्ली स्थित आवास पर आत्मीय व आनंदित करने वाले अविस्मरणीय पल बिताएं.

अनामिका प्रीतम
Kailash Choudhary's residence in Delhi
Kailash Choudhary's residence in Delhi

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर सहित राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से भारतीय किसान संघ से जुड़े हजारों किसान सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे.

इनमें से सैकड़ों किसान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के दिल्ली स्थित आवास भी पहुंचे. जिनका केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने आवास पर स्वागत किया और आत्मीयता के साथ चर्चा की.

ये भी पढ़ें: Agriculture Update: कृषि उत्पादों के भंडारण के साथ भरी जाएगी किसानों की जेब- कैलाश चौधरी

इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की ओर से किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई. सैकड़ों की संख्या में रंग बिरंगी पगड़ियां पहने बुजुर्ग एवं युवा किसानों की जुगलबंदी से लुटियंस दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का आवास एकबारगी राजस्थानी संस्कृति से सराबोर हो गया.

बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में राजस्थान सहित देश के अलग-अलग राज्यों के किसान गर्जना रैली कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं.

English Summary: Hundreds of farmers from western Rajasthan arrived at Kailash Choudhary's residence in Delhi, the minister welcomed them like this Published on: 20 December 2022, 10:56 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News