1. Home
  2. ख़बरें

Gomutra: अब नए नाम से मिलेगा गोमूत्र, होंगे इसमें कई फ्लेवर, जानें इसकी कीमत

अगर आपको गोमूत्र के स्वाद व बदबू से परेशानी होती है, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, अब वैज्ञानिकों ने गोमूत्र को कई तरह के फ्लेवर के साथ तैयार कर दिया है.

लोकेश निरवाल
संजीवनी के नाम से बिकेगा गोमूत्र
संजीवनी के नाम से बिकेगा गोमूत्र

गोमूत्र जिसे हिंदू धर्म में बहुत ही ज्यादा पवित्र माना जाता है. आज के समय में कई बड़ी कंपनियां व संस्थान इसका इस्तेमाल औषधीय तौर पर भी करते हैं. अगर हम आयुर्वेद की मानें तो गोमूत्र का सेवन (Consumption of Cow Urine) करने से व्यक्ति के शरीर में कई तरह की बीमारियों में अच्छा लाभ मिलता है.

लेकिन यह भी देखा गया है कि गोमूत्र से बदबू और इसके अजीब से स्वाद के चलते कई लोग इसे चाहकर भी नहीं पीते हैं. लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए वैज्ञानिकों ने गोमूत्र पर टेस्ट (Test on Cow Urine) किए और उसमें कई तरह के फ्लेवर की खोज कर दी है. यानि कि अब आपको गोमूत्र में अलग-अलग तरह के बेहतरीन स्वाद महसूस होंगे. इसमें से अब लोगों को बदबू नहीं आएगी. जो लोग इसे पीने में आनाकानी करते थे. वह भी अब इसे पीना पसंद करेंगे.

गोमूत्र में होंगे यह फ्लेवर

अगर आपको स्वाद में खट्टा, मीठा, नमकीन सेवन पसंद है, तो अब गोमूत्र में आपको यह सभी फ्लेवर मिलेंगे . मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल गोमूत्र को अभी 6 ही फ्लेवर में बनाया गया है. जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं.

मैंगो (Mango)

ऑरेंज (Orange)

पाइनएप्पल (Pineapple)

स्ट्रॉबेरी (strawberry)

पान और मिक्स फ्लेवर आदि फ्लेवर उपलब्ध होंगे.

गोमूत्र का यह होगा नया नाम

अब आप सोच रहें होंगे कि फ्लेवर्ड गोमूत्र किसने तैयार किया है और कहां पर इसे बनाया गया है. बता दें कि यह गोमूत्र आईआईटी मुंबई से पीएचडी कर चुके डॉक्टर राकेश चंद्र अग्रवाल के द्वारा इसे तैयार किया गया है. 

इन्होंने फ्लेवर्ड गोमूत्र को एक नया नाम भी दिया है, जो सुनने में बहुत ही अच्छा है, फ्लेवर्ड गोमूत्र का नाम संजीवनी रस रखा गया है.

डॉक्टर राकेश चंद्र आग्रवान अब इसे देशभर के अलग-अलग प्रयोग शालाओं में संजीवनी रस को बनाने के लिए युवाओं व वैज्ञानिकों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. ताकि यह सुविधा देश के कौन-कौन तक आसानी से पहुंच सके.

ये भी पढ़ें: गधे और खच्चरों से करें मोटी कमाई, दूध की कीमत भी बना देगी आपको लखपती

इतने रूपए में मिलेगा गोमूत्र

अगर आप इस संजीवनी रस को खरीदना चाहते हैं और गोमूत्र के अच्छे-अच्छे फ्लेवर्ड का स्वाद लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ राशि खर्च करनी पड़ेगी. जी हां, यह फ्लेवर्ड गोमूत्र आपको सिर्फ 200 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाएगा.

English Summary: Gomutra: Now cow urine will be available with a new name, it will have many flavors, know its price Published on: 18 May 2023, 03:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News