1. Home
  2. ख़बरें

New Hero Xpulse 200 4V: हीरो ने लॉन्च कर दी नई सुपर बाइक, जानें फीचर्स व कीमत

अगर आपको सुपर बाइक चलाना पसंद है, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, हीरो ने भारतीय बाजार में अपनी New Hero Xpulse 200 4V को उतार दिया है.

लोकेश निरवाल
बाजार में आई हीरो की नई सुपर बाइक
बाजार में आई हीरो की नई सुपर बाइक

Hero Sports Bike: हीरो कंपनी की बाइकों को लोगों के द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है. सड़कों पर भी सबसे अधिक हीरो की ही बाइक दौड़ती हुई दिखाई देती है. लोगों की इसी पसंद को बरकरार रखते हुए कंपनी ने अपना एक और नया मॉडल बाजार में लॉन्च कर दिया है. जोकि दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर है और इसमें कई तरह के बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए है. तो आइए हीरों की इस सुपर बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं...

New Hero Xpulse 200 4V के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं वह हीरों की New Hero Xpulse 200 4V है. यह बाइक हीरो की नई स्पोर्ट्स बाइक है.

इस बाइक में ग्राहकों को OBD2 और E20 कम्प्लाइंट इंजन दिया गया है. जो 20 प्रतिशत एथेनॉल ब्लेंडिंग फ्यूल से चलता है.

इसके अलावा इसमें 2000 CC फोर वाल्व ऑयल-कूल्ड बीएस VI इंजन की सुविधा दी गई है.

हीरों की इस बाइक में 8000rpm पर 19 hp की पावर और 6500 rpm पर 17.35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

ग्राहकों को इसमें टॉलर रैली स्टाइल की विंडशील्ड और एलईडी डीआरएल भी दिए गए हैं.

इस सुपर बाइक में डी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ अपडेट भी किए गए हैं.

साथ ही इसमें फुट पेग की पोजीशन को 35mm नीचे और 8mm पीछे की तरफ दिए गए हैं.

ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें लगेज प्लेट के साथ यूएसबी चार्जर की सुविधा भी दी है.

इसमें फ्रंट सस्पेंशन को 250mm और पिछले सस्पेंशन को 220mm तक एडजस्ट है.

सीट की ऊंचाई 850mm ग्राउंड क्लीयरेंस 270mm और हैंडल बार को ऑफ रोड है.

ये भी पढ़ें: हीरो की नई बाइक जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे यह धांसू फीचर्स

New Hero Xpulse 200 4V कीमत

ग्राहकों के लिए यह बाइक बेहद ही किफायती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी हीरो के शोरूम से संपर्क करना है. बता दें कि भारतीय बाजार में इस सुपर बाइक कीमत लगभग 1.43 लाख रुपये से शुरू होकर 1.50 लाख रुपये तक है.

English Summary: New Hero Xpulse 200 4V: Hero launches new super bike, know features and price Published on: 18 May 2023, 06:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News