1. Home
  2. ख़बरें

त्रिपुरा के जैविक अनानास की दिल्ली में लॉन्चिंग, देश के कई राज्य कर रहे हैं प्रगति

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रोत्साहन से त्रिपुरा और अन्य कई राज्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्वोत्तर के विकास के लिए मोदी सरकार लगातार कामकर रही है.

लोकेश निरवाल
Launching of Tripura's organic pineapple in Delhi
Launching of Tripura's organic pineapple in Delhi

त्रिपुरा की प्रसिद्ध जैविक क्वीन अनानास (Pineapple) को बीते कल यानी गुरुवार के दिन दिल्ली में मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक समारोह में लॉन्च किया. इस मौके पर त्रिपुरा के कृषि एवं किसान कल्याण, ऊर्जा व संसदीय कार्य मंत्री रतनलाल नाथ भी मौजूद थे.

कार्यक्रम में तोमर ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत सरकार की प्राथमिकता है, केंद्र सरकार वहां लगातार काम कर रही है और प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सतत् प्रोत्साहन के फलस्वरूप त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं.

दिल्ली हाट, आईएनए में त्रिपुरा सरकार (Tripura Government) और स्टेट को-आपरेटिव सप्लाय एवं मार्केटिंग फेडरेशन (सिमफेड) द्वारा आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र हम सबका मस्तक है, जिसकी पहले उपेक्षा हुई थी और वहां के लिए बजट आवंटन (Budget Allocation) भी कम होता था, लेकिन वहीं नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश के ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया गया है. स्वयं प्रधानमंत्री मोदी 9 साल में 52 बार पूर्वोत्तर का दौरा कर चुके हैं, साथ ही उनके दिशा-निर्देश पर केंद्रीय मंत्री भी वहां नियमित प्रवास कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य यहीं है कि पूर्वोत्तर की जो कोई भी कठिनाई हो तो उसे हल कर वहां विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सकें. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (Ministry of Development) भी सतत् सक्रिय है और क्षेत्र की प्रगति के लिए सरकारी योजनाओं (Government Schemes) के क्रियान्वयन में तेजी के साथ जुटा रहता है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार (Indian government) पूरी तरह से इन राज्यों के साथ खड़ी है. आगे भी केंद्र सरकार, राज्यों के साथ कंधे से कंधा व कदम से कदम मिलाकर काम करती रहेगी. आयल पाम की खेती (Palm Farming) के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा मिशन चलाया जा रहा है, जिससे किसानों को लाभ होगा.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

तोमर ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में जैविक खेती (Organic Farming) में काफी सफलता हासिल हुई है, सिक्किम जैविक राज्य घोषित किया जा चुका है, वहीं त्रिपुरा भी इस राह पर अग्रसर है, जो निश्चित ही सराहनीय है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों में कृषि का अच्छा विकास हो रहा है. वैश्विक बाजार (Global Market) में इस क्षेत्र के उत्पादों की अपनी पहचान बनी है और निर्यात में वृद्धि हो रही है. अब भी कृषि एवं उद्यानिकी के विकास की काफी संभावनाएं पूर्वोत्तर क्षेत्र में है. किसान भाई जैविक खेती से अधिक से अधिक लाभ पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस पेड़ से हर महीने कमाएं 20 हजार रुपए, किसानों को होगा डबल मुनाफा

इस मौके पर त्रिपुरा की जैविक क्वीन अनानास (Organic Queen Pineapple) की विशिष्टता, गुणवत्ता व सेहत के लिए इसकी उपयोगिता को प्रदर्शित किया गया एवं टेस्टिंग सेशन भी हुआ. कार्यक्रम में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के सचिव  लोक रंजन, त्रिपुरा के कृषि सचिव अपूर्बा राय, कृषि निदेशक सररेंदु दास, बागवानी निदेशक डॉ. फणिभूषण जमातिया, नेरामैक एमडी राजीव अशोक, सिमफेड एमडी भास्कर बस्नेट, मनोज कुमार सहित केंद्र व त्रिपुरा के अधिकारी, एफपीसी सदस्य व पूर्वोत्तर से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे.

English Summary: Launching of Tripura's organic pineapple in Delhi, Tripura and other states are making progress Published on: 19 May 2023, 11:14 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News