1. Home
  2. ख़बरें

Resignation: इस्तीफा देने के सिर्फ 2 दिन बाद हो जाएगा सब फुल एंड फाइनल, नहीं पड़ेगा गिड़गिड़ाना

नए वेतन कोड के तहत अब कर्मचारियों का अब इस्तीफा देने के बाद 2 दिन के भीतर ही वेतन का सारा निपटारा किया जाएगा.

रुक्मणी चौरसिया
New Wage Code Rules 2022
New Wage Code Rules 2022

परिवर्तन ज़िंदगी का एक नियम है और जो लोग नौकरीपेशा है उनके लिए इसका अर्थ यह है कि "पुराने कर्मचारी बेहतर अवसरों के लिए चले जाते हैं और नए शामिल हो जाते हैं". कंपनी छोड़ते समय प्रक्रिया के प्रमुख हिस्सों में से एक फुल एंड फाइनल सेटलमेंट (Full and Final Settlement) है. इस प्रक्रिया में कर्मचारी के आखिरी दिन सारी राशियों का निपटान होता है.

क्या है फुल एंड फाइनल सेटलमेंट (Full and Final Settlement)

फुल एंड फाइनल सेटलमेंट या F&F में विभिन्न विभागों जैसे कि व्यवस्थापक (Admin), कार्यालय पुस्तकालय (Office Library), आईटी (IT), वित्त (Finance), मानव संसाधन (Human Resource) जैसे विभाग से मंजूरी शामिल है, जिससे कर्मचारी संबंधित है. कर्मचारी को कंपनी की सभी संपत्ति जैसे कि लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर, किताबें, या कोई अन्य चीज रिटर्न करनी होती है.

कंपनी एफ एंड एफ निपटान में किसी भी क्षति के लिए पैसे काट सकती है. यह प्रक्रिया मुख्य रूप से एक वित्तीय निपटान (Finance Settlement) है जिसमें कर्मचारी की अनपेड सैलरी, बकाया, अवैतनिक बोनस, गैर-प्राप्त अवकाश, पेंशन आदि शामिल है.

क्या है फुल एंड फाइनल सेटलमेंट का नियम (Full and Final Settlement Format)

वर्तमान में नियम के अनुसार, कर्मचारी के अंतिम कार्य दिन से 45 दिनों से 60 दिनों के बाद वेतन और देय राशि का पूरा भुगतान किया जाता है, और कुछ मामलों में तो यह 90 दिनों तक चला जाता है.

फुल एंड फाइनल सेटलमेंट का नया नियम (Full and Final Settlement New Rule)

इसी को देखते हुए नए नियम के अनुसार, एक कंपनी को नए वेतन कोड (New Wage Code) के मुताबिक किसी कर्मचारी के इस्तीफे, बर्खास्तगी या रोजगार और सेवाओं से हटाने के बाद उसके अंतिम कार्य दिवस के दो दिनों के भीतर फुल एंड फाइनल सेटलमेंट करना होगा.

नया वेतन कोड के तहत श्रम कानून का कहना है कि "जहां एक कर्मचारी को (i) सेवा से हटा दिया गया है या बर्खास्त कर दिया गया है (ii) छंटनी की गई है या सेवा से इस्तीफा दे दिया है या प्रतिष्ठान बंद होने के कारण बेरोजगार हो गया है तो उसके इस्तीफे के दो कार्य दिवसों के भीतर भुगतान किया जाएगा"

सरकार 1 जुलाई तक इन नए कानूनों को लागू करना चाहती है लेकिन कई राज्यों ने अभी तक इन नियमों की पुष्टि नहीं की है.

English Summary: Full and Final Settlement of Salary, Just 2 days after resigning, everything will be complete and final Published on: 30 June 2022, 05:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News