1. Home
  2. ख़बरें

FCI Recruitment 2021: भारतीय खाद्य निगम में निकली भर्ती, जल्द करें इस लिंक से आवेदन

भारतीय खाद्य निगम ने पूरे भारत में अपने विभिन्न कार्यालयों में सहायक-महाप्रबंधक, तकनीकी, प्रशासन और अन्य चिकित्सा अधिकारियों के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसका विभाग ने ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन भी जारी कर दिया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 निर्धारित की गयी है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.

मनीशा शर्मा
FCI
FCI Recruitment 2021

भारतीय खाद्य निगम ने पूरे भारत में अपने विभिन्न कार्यालयों में सहायक-महाप्रबंधक, तकनीकी, प्रशासन और अन्य चिकित्सा अधिकारियों के लिए कई पदों पर सरकारी भर्तियां निकाली हैं. जिसका विभाग ने ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन भी जारी कर दिया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 निर्धारित की गयी है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.

FCI भर्ती 2021: पदों का पूरा विवरण

पदों की कुल संख्या: 89 पद

संगठन का नाम: भारतीय खाद्य निगम

पदों का नाम : सहायक महाप्रबंधक और चिकित्सा अधिकारी

सामान्य प्रशासन [AGM]( General Administration [AGM]) - 30

तकनीकी [एजीएम] (Technical [AGM]) - 27

खाते [AGM] (Accounts [AGM]) - 22

लॉ[एजीएम] (LAW [ AGM]) - 8

मेडिकल अधिकारी ( Medical Officer) - 2

महत्वपूर्ण तिथियां

पंजीकरण शुरू होने की तिथि :  01 मार्च, 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2021

एफसीआई परीक्षा की तिथि

मई / जून 2021

 

आधिकारिक वेबसाइट

https://fci.gov.in/

 

एफसीआई ऑनलाइन आवेदन

जैसा कि ऊपर कहा गया है, पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए वेबसाइट से अपना पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं:

शिक्षा योग्यता और आयु सीमा

सामान्य प्रशासन [AGM]

उम्मीदवार के पास 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री या  ACA / AICWA / ACS OR में 55% अंकों के साथ कानून में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है.

आयु सीमा - 30 साल

खाते [AGM]

उम्मीदवार के पास चार्टर्ड एकाउंटेंट / लागत लेखाकार / कंपनी सचिवों की एसोसिएट सदस्यता होना जरूरी है.

आयु सीमा- 28 वर्ष

लॉ (एजीएम) (LAW (AGM))

उम्मीदवार के पास 5 साल के अनुभव के साथ लॉ में पूर्णकालिक डिग्री होना जरूरी है

आयु सीमा - 33 वर्ष

मेडिकल अधिकारी (Medical Officer)

एमबीबीएस की डिग्री के साथ 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है.

आयु सीमा -  35 वर्ष


एफसीआई भर्ती आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस - 1000 रु

SC / ST / PWD / महिला – कोई शुल्क नहीं

एफसीआई परीक्षा चयन प्रक्रिया

  • पहले ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार होगा .

  • जो सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए ऑनलाइन टेस्ट में 50% अंक प्राप्त करेंगे. उन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

  • एससी, एसटी, ओबीसी, और विकलांगता वाले व्यक्ति का साक्षात्कार ऑनलाइन टेस्ट में प्राप्त 45% अंकों के साथ होगा.

  • ऑनलाइन परीक्षण और साक्षात्कार के लिए निर्धारित वेटेज क्रमशः 90% और 10% है.

English Summary: FCI Recruitment 2021: Recruitment to these posts in Food Corporation of India will be applicable soon Published on: 11 March 2021, 02:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News