1. Home
  2. ख़बरें

31 जुलाई से पहले किसान करवा लें खरीफ फसल का बीमा, ऐसे लें योजना का लाभ

राजस्थान के किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 की अधिसूचना जारी कर दी गई है. ऐसे में जल्दी से किसान भाई खरीफ फसलों का बीमा करवा लें.

अनामिका प्रीतम
Kharif crop insurance
Kharif crop insurance

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Kharif 2022: राजस्थान सरकार खरीफ 2022 के लिए किसानों को बीमा योजना की सुविधा दे रही है. इसके तहत जयपुर कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इस अधिसूचना के मुताबिक, राज्य के सभी किसान 31 जुलाई 2022 से पहले खरीफ फसलों का बीमा करवा सकते हैं.

नागौर जिले के किसानों को मिल रहा बीमा!

अधिसूचना के मुताबिक, राज्य के नागौर जिले में खरीफ 2022 मौसम के लिए मूंग, ग्वार, मोठ, ज्वार, बाजरा,  तिल, कपास और मूंगफली फसल को अधिसूचित किया गया है. इसके लिए रिलायन्स जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (Reliance General Insurance Company Limited) को स्वीकृत (authorized) किया गया है.

ये भी पढ़ें- 72 घंटे के अंदर घर पर मिलेगी फसल बीमा सुविधा, Meri Policy Mere Hath Yojana के तहत होगा एक्शन

किन किसानों को मिलेगा लाभ?

अधिसूचना के मुताबिक, नागौर जिले के ऋणी, गैर ऋणी व बंटाईदार किसान 31 जुलाई से पहले फसल बीमा करवा सकते हैं. फसलों पर बीमा करवाने के लिए किसानों को अपने नजदीकी वित्तिय संस्थान (क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक, व्यावसायिक बैंक एवं भुमि विकास बैंक), जन सेवा केन्द्र, बीमा कम्पनी के अधिकृत बीमा एजेन्ट या फिर प्राधिकृत प्रतिनिधि के पास जाकर करवा सकते हैं.

इसके अलावा किसान राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर जाकर भी इसका लाभ ले सकते हैं.

English Summary: Farmers should get Kharif crop insurance before July 31, take advantage of it like this Published on: 29 June 2022, 06:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News