1. Home
  2. ख़बरें

IGNOU TEE EXAM 2022: इग्नू ने बढ़ाई जून टर्म एंड परीक्षा फॉर्म की तारीख, ऐसे करें आवेदन

इग्नू (indira Gandhi national open university) ने अपने विद्यार्थियों की सहूलीयत के जून, 2022 की टर्म एंड परीक्षा की फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को 30 जून तक बढ़ा दिया है. इच्छुक विद्यार्थी इसके लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

देवेश शर्मा
Ignou extend the date of june term end exam
Ignou extend the date of june term end exam

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है. इसमें लोग डिस्टेंस से पढ़ाई करके अपनी डिग्री हसिल करते हैं. इग्नू का मुख्य केंद्र दिल्ली में शांति वन के पास है. इसमें साल दो बार अलग- अलग सेशन की परीक्षाएं होती हैं, जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं.

इस बार के ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निकल चुकी थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक अच्छा फैसला लिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस बार के जून टर्म एंड की जो परीक्षाएं होने वाली थीं, उसकी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 30 जून कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से छात्रों में ख़ुशी के लहर दौड़ गयी है.

टर्म एंड एग्जाम क्या होता है?(what is term end exam)

इग्नू (IGNOU) यानी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी को देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी  कहा जाता है. इग्नू में साल में 2 बार एग्जाम का आयोजन किया जाता है.  इन्हें इग्नू  की भाषा टीईई एग्जाम (Term End Exam) कहा जाता है. ये साल में दो बार होते हैं एक जून में दूसरे दिसम्बर में होते हैं.

ये भी पढ़ें: IGNOU ने लॉन्च किए 3 बेहतरीन एग्रीकल्चर कोर्सेज, जानें क्यों है ये खास?

आवेदन शुल्क( Application fees)

इग्नू के छात्रों को इस बार के जून टर्म एंड में आवेदन करने के लिए 30 जून की अंतिम तारीख तय की गयी है. इसके लिए छात्र लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और साथ ही थ्योरी और प्रैक्टिकल के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा.

इस तारीख में होगा जून टर्म एंड परीक्षा 2022 का आयोजन   

इन्दिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी2022 की जून टर्म एंड परीक्षा 22 जुलाई से 5 सितम्बर तक होगी. परीक्षा कार्यक्रम से जुड़ी पूरी जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जल्द ही अपलोड कर दी जायेगी.

English Summary: ignou extend the date of june term end exam Published on: 29 June 2022, 06:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News