1. Home
  2. ख़बरें

किसानों का माफ होगा कर्ज, मिलेगी MSP की गारंटी – प्रियंका गांधी

रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ा ऐलान किया. उनका कहना है कि तेलंगाना में किसान कर्ज के चलते काफी ज्यादा परेशान हैं.. क्योंकि उन्हें मौजूदा सरकार की ओर से किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है.

पारूल यादव
फसलों के लिए MSP की गारंटी
फसलों के लिए MSP की गारंटी

देश के विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जारी है. इस बीच ना केवल सत्ता धारी पार्टियां बल्कि विपक्ष भी सत्ता में आने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहा है. इसी कड़ी में बीते दिन यानी कि रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ा ऐलान किया. दरअसल, उनके मुताबिक तेलंगाना में किसान कर्ज के चलते काफी ज्यादा परेशान हैं.. क्योंकि उन्हें मौजूदा सरकार की ओर से किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है.

ऐसे में प्रियंका गांधी ने जनता और खासकर राज्य के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके कांग्रेस सत्ता में आती है, तो किसानों को फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी मिलेगी. अगर कांग्रेस तेलंगाना में अपनी सरकार बनाती है तो किसानों को धान का एमएसपी 2500 रूपये प्रति क्विंटल , सोयाबीन के लिए 4,400 रुपएमक्का के लिए 2,200 रूपए , गन्ना के लिए 4000 रुपए, अरहर के लिए 6700 रुपए और कपास के लिए 6500 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी निर्धारित करेगी.

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस के सत्ता में आते ही किसानों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आपको बता दें कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव ने और भी कई बड़े ऐलान किए हैं जिनके तहत महिलाओं को हर महीने ₹2500 रु के साथ ही 500 रु में गैस सिलेंडर और फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी, वहीं किसानों को सालाना 15 हजार रूपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएंगे. जबकि कृषि मजदूरों के लिए ये राशि 12 हजार रूपये सालाना तय की गई है. इसके अलावा 200 यूनिट मुफ्त बिजली, घर बनाने के लिए मुफ्त जमीन और 5 लाख रूपये के साथ ही बुजुर्गों को मासिक पेंशन के तौर पर 4 हजार रूपये देने का ऐलान किया गया है.

ये भी पढ़ें: न्यूनतम समर्थन मूल्य से जुड़ी पूरी जानकारी, जानें कैसे यह किसानों के लिए है फायदेमंद

जाहिर है कि किसान बीते काफी समय से एमएसपी के लिए गारंटी कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस का ये दाव विधानसभा चुनाव में उसे जीत दिलाने की दिशा एक बड़ा फैसला साबित हो सकता है. आपको बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने वाले हैं. जिसका परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.  

English Summary: farmers' loans will be waived MSP will be guaranteed Priyanka Gandhi Published on: 20 November 2023, 05:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am पारूल यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News