1. Home
  2. ख़बरें

चुनाव आयोग ने दी कर्ज माफी को अनुमति, 7 हजार से ज्यादा किसानों को हुआ अब तक लाभ

भोपाल। मध्यप्रदेश में कई दिनों से किसानों के कर्ज माफी का अटका हुआ मामला अब चुनाव आयोग से अनुमती के बाद रफतार पकड़ रहा है. चुनाव आयोग से हरी झड़ी मिलने के बाद राज्य सरकार ने 15 जिलों में ऋण माफी की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनावों के मतदान के ठिक बाद इस योजना को अनुमति मिलने से किसानों को लाभ होता दिख रहा है. पहले ही दिन 15 जिलों में स्वीकृति मिलने के बाद 7,706 किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए हैं.

मनीशा शर्मा

भोपाल। मध्यप्रदेश में कई दिनों से किसानों के कर्ज माफी का अटका हुआ मामला अब चुनाव आयोग से अनुमती के बाद रफतार पकड़ रहा है. चुनाव आयोग से हरी झड़ी मिलने के बाद राज्य सरकार ने 15 जिलों में ऋण माफी की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनावों के मतदान के ठिक बाद इस योजना को अनुमति मिलने से किसानों को लाभ होता दिख रहा है. पहले ही दिन 15 जिलों में स्वीकृति मिलने के बाद 7,706 किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए हैं.

अनुमति मिलने के बाद से सरकार जिस तरह काम कर रही है वो सराहनीय है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक लगभग 34 करोड़ रुपये तक का कुल ऋण माफ कर दिया गया है. एक अनुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में बाकि बचे हुए किसानों को भी लाभ होने वाला है.

गौरतलब है कि कर्जमाफी की प्रक्रिया के शुरू होने से छिन्दवाड़ा जिले के 91 किसानों के, बालाघाट जिले के 800, सिवनी के 2702, मण्डला के 731 और सीधी जिले के 205 किसानों के कर्ज माफ हुए हैं. जबकि शहडोल के 24, सिंगरौली के 39, होशंगाबाद 421, डिण्डोरी जिले के 36, बैतूल जिले के 2050, नरसिंहपुर जिले के 281, छतरपुर जिले के 90 और दमोह जिले के 133 किसानों के कर्ज माफ हुए हैं. दूसरी तरफ कर्जमाफी होने के बाद किसानों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं.

सम्बंधित लिंक

नहीं पसंद LIC पॉलिसी तो ऐसे ले सकते हैं अपना पैसा वापस, जाने पूरी प्रक्रिया

https://hindi.krishijagran.com/news/the-new-choice-is-lic-policy-so-can-take-your-money-back-the-whole-process-of-going/

English Summary: farmer debt weaiver off after permission of ec Published on: 13 May 2019, 04:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News