1. Home
  2. ख़बरें

मशहूर अभिनेत्री समांथा ने किया सुपरफूड स्टार्टअप नरिश यू में निवेश

प्रसिद्ध अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने हैदराबाद स्थित फूड स्टार्टअप नरिश यू में निवेश किया है. इसकी जानकारी खुद नरिश यू के को-फाउंडर कृष्णा रेड्डी ने दी है.

अनामिका प्रीतम
समांथा ने किया नरिश यू स्टार्टअप में निवेश
समांथा ने किया नरिश यू स्टार्टअप में निवेश

हैदराबाद स्थित फूड स्टार्टअप नरिश यू में मशहूर अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने निवेश किया है. नरिश यू के को-फाउंडर कृष्णा रेड्डी ने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि सामंथा का निवेश नरिश यू के 2 मिलियन डॉलर के सीड फंडिंग के हिस्से के रूप में आता है.

कृष्णा रेड्डी ने ETRetail को जानकारी देते हुए बताया कि ये निवेश $2 मिलियन सीड राउंड का एक हिस्सा है, जिसे जनवरी में ब्रांड ने उठाया था और यह ब्रांड के पोस्ट-मनी वैल्यूएशन को 65 करोड़ रुपये तक ले जाता है.

बता दें कि सीड फंडिंग में निवेश करने वाले अन्य लोगों में ट्रायम्फ ग्रुप के वाई जनार्दन राव, डार्विनबॉक्स के सह-संस्थापक रोहित चेन्नामनेनी, जेरोधा के संस्थापक निखिल कामथगृहास के सह-संस्थापक अभिजीत पई और KIMS अस्पताल के सीईओ अभिनय बोलिनेनी शामिल हैं.

हैदराबाद स्थित फूड स्टार्टअप नरिश यू ब्रांड इन फंडों का मुख्य रूप से तीन क्षेत्रों में इस्तेमाल करती है. इसमें अनुसंधान एवं विकासबिक्री और विपणन में उपयोग करने की योजना शामिल है.

ये भी पढ़ेंः कृषि जागरण ने एग्री बजट पर विशेष सत्र का किया आयोजन, कई कृषि विशेषज्ञ रहे शामिल

नरिश यू ने अपने डेयरी सेक्टर को बढ़ाने के लिए कई प्रोडक्ट को लॉन्च किया है जिसमें प्लांट-बेस्डवीगन और लैक्टोज-फ्री दूध के विकल्प शामिल है. इसके साथ ही हाल ही में नरिश यू ने भी मोटे अनाज को बढ़ावा दिया है. जिसमें मिलेट एमएलके के दो फ्लेवर ओरिजिनल और चॉकलेट शामिल है. नरिश यू के उत्पाद इसकी वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़नफ्लिपकार्ट और बिग बास्केट पर उपलब्ध हैं. इसके साथ ही नरिश यू ब्रांड के उत्पाद केरलदिल्ली और मुंबई जैसे बाजारों में भी मिलते हैं.

English Summary: Famous actress Samantha invests in superfood startup Nourish You Published on: 29 March 2023, 10:41 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News