आप रोजाना जब अखबार पढ़ते हैं तो बहुत सारी नामचीन हस्तियों की तस्वीरों से रूबरू होते हैं. लेकिन इतने सारी हस्तियों के चेहरे अचानक में पहचानना मुश्किल होता है. आप एक बार फिर से जब उसी चेहरे को अखबार या टीवी पर देखते हैं तो याद आता है कि ये तो शायद वही शख्सियत है.
आज कल तो सोशल मीडिया पर लगातार हस्तियों के समय-समय पर अपडेट आते रहते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है एक पशु चेहरे को देखकर हस्तियों को पहचान सकता है. जी हां, बिल्कुल कैंब्रिज विश्वविद्दालय के वैज्ञानिकों ने शोध में पता लगाया है कि भेड़ हस्तियों के चेहरा देखते ही उन्हें पहचान जाती हैं.
विश्वविद्दालय के वैज्ञानिकों ने भेड़ों पर परीक्षण के बाद पता लगाया कि भेड़ों में पहचानने की क्षमता होती है. परीक्षण के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि भेड़ जानी पहचानी तस्वीरों को अजनबी तस्वरों के बीच आसानी से पहचान सकती हैं.
परीक्षण के दौरान भेड़ों ने जानी मानी हस्तियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा,टी.वी अभिनेत्री इमा वाटसन को पहचाना. इस बीच प्रधान वैज्ञानिक प्रोफेसर जेनी मार्टन ने कहा कि भेड़ों में पहचानने की अधिक क्षमता होती है.
Share your comments