1. Home
  2. ख़बरें

Amazon Jobs: के साथ पैसे कमाने का मौका, सिर्फ 4 घंटे काम करें और कमाएं 70 हजार रुपए महीना

अगर आप बेरोजगार हैं या एक्सट्रा कमाई (extra income)करने चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका (golden chance) है. अब आप दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के साथ जुड़कर भारी मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, अमेजन ने अपने साथ 20 हजार लोगों को जोड़ने का बड़ा ऐलान किया है. इसका मतलब है

कंचन मौर्य
amazon

अगर आप बेरोजगार हैं या एक्सट्रा कमाई (extra income)करने चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका (golden chance) है. अब आप दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के साथ जुड़कर भारी मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, अमेजन ने अपने साथ 20 हजार लोगों को जोड़ने का बड़ा ऐलान किया है. इसका मतलब है कि अब आपको नौकरी के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अमेजन (Amazon Jobs) हजारों लोगों को नौकरी देने वाली है. सबसे खास बात यह है कि आप अमेजन में फुल टाइम या पार्ट टाइम नौकरी (full time or part time jobs)कर सकते हैं. इस अवसर (opportunity) की खास बात ये है कि इसमें समय की बंदिश (bonding of time) नहीं है,आप मात्र 4 घंटे काम करके मोटी कमाई कर सकते हैं. ऐसा करके आप हर महीने 70 हजार रुपए कमा सकते हैं. आइए आपको अमेजन की इस नौकरी की पूरी जानकारी देते हैं. 

अपने ही शहर में मिलेगी नौकरी

इसकी सबसे खास बात यह है कि अमेजन कंपनी के अधिकतर सभी शहरों में सेंटर हैं, तो आपको अपने शहर में भी बहुत आसानी से नौकरी मिल सकती है. इसके लिए किसी दूसरे शहर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

ऐसे करें नौकरी के लिए आवेदन 

  • अगर आपडिलिवरी ब्वॉय की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अमेजन की साइट https://logistics.amazon.in/marketing/info-getting-startedपर जाना होगा.

  • इसके बाद आपअमेजन के किसी भी सेंटर पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • इसके अलावा आप अमेजन के किसी भी सेंटर पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • बता दें कि हमेशाअधिकतर सेंटर्स में डिलिवरी ब्वॉय (delivery boys)की जगह खाली रहती है.

amazon

नौकरी के लिए पात्रता (Eligibility for this job)

  • अमेजन (Amazon) कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय(delivery boys)बनने के लिए स्नातक (graduation)की कोई खास जरूरत नहीं.

  • अगर आपस्कूल या कॉलेज पास हैं, तो पासिंग सर्टिफिकेट होना जरूरी.

  • आपके पास अपनी बाइक या स्कूटर होना चाहिए.

  • बाइक या स्कूटर का इंश्योरेंस औरआरसी वैध होनी चाहिए.

  • इसकेसाथ ही ड्राइविंग लइसेंस भी जरूरी.

मात्र इतने घंटे करना होगा काम 

डिलिवरी ब्वॉय को दिनभर काम नहीं करना होता है, बल्कि उन्हें केवल एरिया के हिसाब से ही पैकेज देने होते हैं. इस तरह डिलवरी ब्वॉय को एक दिन में लगभग 4 घंटे काम करना होगा. उन्हें 100 से 150 पैकेज डिलीवर करने के लिए दिए जाएंगे. 

कितनी मिलेगी सैलरी? (What would be salary)

अमेजन कंपनी डिलीवरी ब्वॉय को हर महीने 12 से 15 हजार रुपए तक सैलरी देती है. इसके साथ ही पेट्रोल का खर्च आपका अपना होगा. बता दें कि एक प्रोडक्ट या पैकेज को डिलीवर करने पर 15 से 20 रुपए मिलते हैं.कंपनी के मुताबिक, अगर डिलीवरी ब्वॉय रोजाना 100 पैकेज डिलीवर करता है, तो बहुत आसानी से 60000 या 70000 रुपए महीना कमा सकता है.

कुछ शर्तों पर मिलते हैं बड़े वाहन

अमेजन  कंपनी कई तरह के प्रोडक्टस के लिए वाहन भी उपलब्ध कराती है, जिनके द्वारा बड़े प्रोडक्ट्स की डिलिवर की जाती है. मगर बड़े प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए कंपनी कुछ शर्तों पर ही वाहन उपलब्ध कराती है.

English Summary: Earn 70 thousand rupees every month by working just 4 hours in Amazon Published on: 23 November 2020, 05:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News