1. Home
  2. ख़बरें

Dollar Vs Rupee:   डॉलर हुआ सबसे मजबूत, जानें किन-किन करेंसी को गिराया नीचे

इस साल डॉलर ने अपनी मजबूती में बाकी देशों की करेंसी को नीचे गिरा दिया है.

लोकेश निरवाल
Dollar Vs Rupee
Dollar Vs Rupee

हमारे देश में जितनी भारतीय रुपए की ताकत है, उतनी ही इसे बाहर के देशों में कम समझा जाता है. देखा जाए, तो इस समय भारतीय रुपया अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल यानी साल 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक डॉलर ने ना सिर्फ भारतीय रुपए को गिराया, बल्कि यूरोप से लेकर अमेरिकी महाद्वीप की अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं को भी रुलाया है. मुद्रा की इस दौड़ ब्रिटिश पौंड व जापानी येन भी डालर का मुकाबला नहीं कर पाई है.

कितना का हुआ एक डॉलर (how much is a dollar)

वर्तमान समय में एक डॉलर 79.74 रुपए का है. वहीं यह पिछले साल दिसंबर में 74.50 रुपए तक था. बताया जा रहा है कि इस साल रुपए का यह सबसे निचला स्तर माना जा रहा है.

डॉलर अब तक सबसे ऊपर (dollar tops ever)

कई लोग यह सोच रहे होंगे कि डॉलर की यह मजबूती सिर्फ भारतीय रुपए के आगे हैं. तो आप गलत हैं. आपको बता दें कि इस साल 2022 में डॉलर ने बाकी दुनिया की करेंसी को भी नीचे गिरा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, यूरोपीय देशों की मुद्रा Euro, ब्रिटेन की पौंड, जापानी की येन, स्विट्जरलैंड की फ्रैक, कनाडा के डॉलर और स्वीडन की क्रोना पर भी डॉलर ने अपना दबदबा बनाया है. इस सब पर डॉलर ने लगभग 13 प्रतिशत तक अपनी मजबूती को हासिल किया है.

इसलिए मजबूत हुआ डॉलर (that's why the dollar strengthened)

आपको बता दें कि इस बार डॉलर को इतनी मजबूती इसलिए मिली है, क्योंकि पिछले कुछ समय से निवेशकों के ज्यादा जोखिम लेने के कारण डॉलर मजबूत हुआ है. इसके अलावा साल 2021 में दूसरी छमाही से विकसित देशों में महंगाई बढ़ी. इसी के बीच अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने भी महंगाई पर नियंत्रण रखने के लिए कई तरह के प्रयास किए हैं, जिसके चलते ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं.

एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि फरवरी में रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बढ़ी कीमतों के कारण भी डॉलर इतना मजबूत हुआ है, क्योंकि युद्ध के दौरान तेल बेहद महंगा हुआ. इसी कारण से इंपोर्ट बिल बढ़ने लगे, जिसका असर सीधे देश की करेंसी पर देखने को मिला.

English Summary: Dollar became the strongest, know which currencies were brought down Published on: 18 July 2022, 05:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News