1. Home
  2. ख़बरें

GST: आपको 18 जुलाई से लगेगा महंगाई का तगड़ा झटका, इन चीजों पर लगेगी जीएसटी

GST Rate Hike Update: जनता को फिर से महंगाई का तगड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि जीएसटी काउंसिल ने एक फैसला लिया है, जिसके तहत कई वस्तुओं पर जीएसटी छूट को खत्म किया जाएगा. वहीं, कुछ के ड्यूटी स्ट्रक्चर में बदलाव होगा, जिससे आपके लिए महंगाई बढ़ सकती है.

कंचन मौर्य
GST Rate Hike Update
GST Rate Hike Update

GST Council Meeting: जहां एक तरफ आम जनता पहले से ही महंगाई को लेकर परेशान है, तो वहीं अब एक फिर से सरकार ने लोगों को एक बड़ा झटका देने की पूरी तैयारी कर ली है. जी हां, सरकार ने इस फैसले से आपका जेब खर्च और ज्यादा बढ़ने वाला है. आम जनता को महंगाई का यह झटका 18 जुलाई, 2022 से लग सकता है.

आपको बता दें कि 28 - 29 जून, 2022 को जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting) हुई, जिसमें सरकार द्वारा लिए गए फैसले को 18 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा. इसके चलते महंगाई बढ़ने की पूरी संभावना है. बता दें कि जीएसटी काउंसिल (GST Council)  की बैठक में कई फैसले लिए गए, जिसमें आम जनता के इस्तेमाल वाली कई चीजों पर टैक्स रेट बढ़ाना और कई सामानों पर मिल रही जीएसटी छूट को खत्म करना शामिल है. वहीं, कुछ सामान ऐसे भी हैं, जिस पर जीएटी की दरों में इजाफा किया जा सकता है.

इन वस्तुओं पर देना होगा जीएसटी

अब आम जनता को डिब्बा या पैकेट बंद और लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, पनीर, दही, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर, गेहूं, अन्य अनाज और मुरमुरे पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. जबकि अभी तक इन वस्तुओं पर जीएसटी छूट मिल रही थी. इसके अलावा टेट्रा पैक और बैंक द्वारा चेक जारी करने की सेवा पर 18 प्रतिशत और एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12 प्रतिशत जीएसटी वसूलने का फैसला लागू होगा.  

होटल और इलाज हुआ महंगा

इतना ही नहीं, अब आपका बाहर घूमना भी महंगा हो जाएगा. दरअसल, होटल में पहले 1,000 रुपए से कम वाले वाले कमरों पर जीएसटी नहीं देना पड़ा था, लेकिन अब 18 जुलाई, 2022 से 1,000 रुपए प्रतिदिन से कम किराये वाले होटल के कमरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी देना होगा. इसके अलावा अस्पताल में इलाज कराना भी महंगा हो जाएगा. बता दें कि अब मरीजों के लिये आईसीयू को छोड़कर 5,000 रुपये से अधिक किराये वाले कमरों पर 5 प्रतिशत जीएसटी देना होगा. यानी अब निजी अस्पतालों में इलाज महंगा हो जाएगा.  

GST Rates Change : दूध- दही की कीमतों में होगा इजाफा, डेयरी उत्पादों में लागू की गई जीएसटी दर

बच्चों को पढ़ाई हुई महंगी

अब बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी चीजें भी महंगी हो रही हैं. बता दें कि प्रिंटिंग-ड्राइंग इंक, पेंसिल शार्पनर, एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग करने वाले प्रोडक्ट्स, चाकू, कागज काटने वाला चाकू पर भी जीएसटी बढ़ जाएगा. बताया जा रहा है कि अब इन वस्तुओं पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा.

English Summary: GST news, people will be shocked from July 18, many items will be expensive Published on: 16 July 2022, 12:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News