1. Home
  2. ख़बरें

गोभी तोड़ने की यह शानदार जॉब कर पाएं लाखों की सैलरी

यदि आप खेती बाड़ी के कार्य में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह अच्छा समय है. बता दें यू.के की एक कंपनी खेती के क्षेत्र में आपको अच्छी नौकरी करने का सुनहरा मौका दे रही है, जिसमें आप नौकरी कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं

स्वाति राव
Cauliflower
Cauliflower

यदि आप खेती बाड़ी के कार्य में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह अच्छा समय है. बता दें यू.के की एक कंपनी खेती के क्षेत्र में आपको अच्छी नौकरी करने का सुनहरा मौका दे रही है, जिसमें आप नौकरी कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं

यू.के (UK) की टी एच क्लेस्मेंट्स एंड सन लिमिटेड (T H Clements & Sons Ltd. ) कंपनी गोभी तोड़ने की जॉब ऑफर कर लोगों को सलाना लाखों कमाने का मौका दे रही है. दरअसल, यूके यह कंपनी टीएच क्लेस्मेंट्स एंड सन लिमिटेड गोभी तोड़ने और ब्रोकोली की कटाई पर नौकरी करने का मौका दे रही है, जिसमें लाभार्थी को 3000 प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.

टीएच क्लेस्मेंट्स एंड सन लिमिटेड कंपनी दे रही है इन पद पर भर्ती (TH Clements & Sons Limited Company is Offering Recruitment to These Posts)

बता दें टीएच क्लेस्मेंट्स एंड सन की यह कंपनी ऑनलाइन विज्ञापन के जरिये पद पर भर्ती निकाली है जिसमें उन्होंने कंपनी में गोभी तोड़ने के लिए फील्ड ऑपरेटिव (field operative) पद की भर्ती निकाली है. इसके साथ ही ब्रिकोली की सब्जी की कटाई करने के लिए भी इस पद पर भर्ती निकाली है.

नौकरी के लिए लिए पात्रता (Eligibility For The Job)

इस कंपनी में नौकरी पाने के लिए लाभार्थी के पास खेती के कार्य में रुचि होनी चाहिए. इसके साथ ही लाभार्थी के पास कोई भी शिक्षा योग्यता होनी चाहिए.

कंपनी का उद्देश्य (Company Objective)

दरअसल, यूके में सीजनल एग्रीकल्चरल वर्कर्स स्कीम के तहत खेत में काम करने वाले और मजदूरों के लिए यह मौका प्रदान कर रही है

जिसमें खेती के साथ-साथ यह कंपनी कई तरह की सेक्टर्स में जॉब ऑफर प्रदान कर रही है. जहाँ लाभार्थी इसमें कार्य कर अच्छी इनकाम पा सकता है.

ऐसे ही नयी - नयी ख़बरों की जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिन्द  पोर्टल से. 

English Summary: do this wonderful job of plucking cabbage in the field soon, you will get a salary of lakhs Published on: 05 October 2021, 03:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News