1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के पास 5 लाख रुपये जीतने का सुनहरा मौका, ऑर्गेनिक इंडिया ने की ये शानदार पहल

वैश्विक महामारी में लगे प्रतिबंधों और व्यवधानों के कारण, पिछले दो साल किसानों के लिए आसान नहीं रहे हैं. ऐसे में जैविक खेती को अपनाने वाले किसानों की भी संख्या में तेज़ी से वृद्धि देखी गयी है. जिसके तहत ऑर्गेनिक इंडिया ने किसानों को बढ़ावा देने की पहल की है.

रुक्मणी चौरसिया
Dharti Mitra Award given to Organic Farmers by Organic India Pvt Ltd.
Dharti Mitra Award given to Organic Farmers by Organic India Pvt Ltd.

जैविक खेती (Organic Farming) को मजबूत करने की दिशा में किसानों के योगदान को स्वीकार करते हुए, ऑर्गेनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Organic India Pvt. Ltd.) ने दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Dadasaheb Phalke International Film Festival) के साथ मिलकर 5 जैविक किसानों को धरती मित्र पुरस्कारों (Dharti Mitr Awards) से सम्मानित किया गया है. बता दें कि भारतीय सिनेमा और आजादी के 75 साल पर मनाया जा रहा आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mohatsav) के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

क्या है ऑर्गेनिक इंडिया का लक्ष्य (What is the goal of Organic India)

ऑर्गेनिक इंडिया (Organic India) द्वारा वर्ष 2017 में स्थापित धरती मित्र पुरस्कार (Dharti Mitra Awards) देश भर में जैविक किसानों (Organic Farmers) के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. यह न केवल रासायनिक आदानों के बिना फसल उगाने में बल्कि आत्मनिर्भर मॉडल (Atmanirbhar Model) बनाने में भी किसानों को प्रोत्साहित करता है.

धरती मित्र पुरस्कार (Dharti Mitra Award) देश भर में जैविक किसानों को अपने नवाचारों को साझा करने और उनकी सीख को पार करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. बता दें कि प्रथम धरती मित्र पुरस्कार 2017 के विजेता श्री भरत भूषण त्यागी को 2019 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

ऑर्गेनिक इंडिया के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर सुब्रत दत्ता (Subrata Dutta, Group Managing Director, Organic India) ने कहा कि “हमारे किसान बड़े पैमाने पर पारिस्थितिकी, अर्थव्यवस्था और समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हमने व्यक्तिगत किसानों के साथ अपने संबंधों का जश्न मनाने के लिए धरती मित्र पुरस्कारों की संकल्पना की, जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं - एक ऐसा दृष्टिकोण जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना चाहता है. और इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जैविक खेती के क्षेत्र में किसान के असाधारण नवाचारों को उजागर करना है".

धरती मित्र पुरस्कार पाने वाले किसान (Farmers who received Dharti Mitra Award)

दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Dadasaheb Phalke International Film Festival) के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता और कर्नल तुषार जोशी (Bollywood actress Lara Dutta and Colonel Tushar Joshi) द्वारा सम्मानित धरती मित्र पुरस्कार 2021 के विजेता:

  • गुजरात के नथानी उपेंद्रभाई दयाभाई थे जिन्होंने 5 लाख पुरस्कार जीता.

  • वहीं दूसरे विजेता कर्नाटक के मल्लेशप्पा गुलप्पा बिसरोट्टी थे जिन्होंने 3 लाख पुरस्कार जीता.

  • इसके अलावा, एक-एक लाख कर्नाटक के देवरद्दी अगसनकोप्पा और राजस्थान के रावल चंद और उर्मिला उर रूबी पारीक को मिले.

वहीं फैबइंडिया के चेयरमैन विलियम नंदा बिसेल (Fabindia Chairman William Nanda Bissell) ने कहा कि ऑर्गेनिक इंडिया ने चार साल पहले धरती मित्र अवार्ड्स की शुरुआत की थी और इस साल यह प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सहयोग से बड़ा और उज्जवल लौट आया है. जैविक खेती भारत के सतत और पर्यावरण के अनुकूल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. ऑर्गेनिक इंडिया की यह सराहना और मान्यता किसानों के विश्वास को मजबूत करेगी और भारत में ऑर्गेनिक फार्मिंग इकोसिस्टम का निर्माण करेगी".

ऑर्गेनिक इंडिया कंपनी की विशेषताएं (Features of Organic India Company)

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि ऑर्गेनिक इंडिया वर्तमान में देशभर में 2,200 से अधिक किसानों के साथ काम कर रहा है. जिससे किसानों को आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक मॉडल के साथ-साथ जैविक कृषि के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली और जागरूक जीवन को बढ़ावा दिया जा सके.

पिछले वर्षों में, ऑर्गेनिक इंडिया किसानों को प्रशिक्षित करने और शैक्षिक अवसर प्रदान करने की दिशा में सख्ती से काम कर रहा है जो आत्मनिर्भरता और कौशल के विकास को सक्षम बनाता है जिसे भविष्य की पीढ़ियों को दिया जा सकता है.

इस पहल के बारे में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कृषि मंत्रालय के सलाहकार डॉ. अशोक यादव (Dr. Ashok Yadav, Advisor, Ministry of Agriculture) ने कहा कि इस आयोजन ने जैविक किसानों के उत्कृष्ट प्रयास को मान्यता दी है. हम उन सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देना चाहते हैं जो कृषि परिदृश्य के गुमनाम नायक हैं. धरती मित्र के साथ मेरे जुड़ाव के पिछले 4 वर्षों में, हमने भागीदारी और उत्साह में वृद्धि देखी है और हम इस खंड में और अधिक नवाचार देखने की उम्मीद कर रहे हैं जो वैश्विक जैविक खेती आंदोलन को जोड़ देगा ताकि दुनिया को सही अर्थ प्राप्त करने में मदद मिल सके".

English Summary: Dharti Mitra Award for Organic Farmers by Organic India Published on: 01 March 2022, 05:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News