1. Home
  2. ख़बरें

नींबू पानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा विवाद, पढ़ें क्या है पूरा मामला

आप सभी ने लगभग ‘नींबूज’ यानी नींबू पानी(lemonade) तो पिया ही होगा.लेकिन क्या आप कभी इस विवाद के बीच फंसे है कि ‘नींबूज’ मात्र नींबू पानी है या फिर फ्रूट जूस(fruit juice) या फिर सोडा लाइम(soda lime)? तो जल्द ही अब इसका समाधान कोई और नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट करेगी.

अनामिका प्रीतम
नींबू पानी को लेकर मचा हो-हल्ला
नींबू पानी को लेकर मचा हो-हल्ला

आप में से ज्यादातर लोग जब भी बाहर जाते हैं तो सॉफ्ट ड्रिंक्स ‘नींबूज’ यानी नींबू पानी (lemonade) जरूर पीते होंगे. खासकर के गर्मियों के मौसम में, क्योंकि इसे हेल्थ के नजर से भी अच्छा माना जाता है. लेकिन अक्सर लोगों में इसे लेकर एक बड़ी उलझन देखने को मिलती है.

कई लोग इसे सिर्फ नींबू पानी कहते है तो कई लोग इसे सोडा लाइम या फिर फलों के गूदे और रस से बना पेय भी कहते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस उलझन के शिकार है तो जल्द ही इसका समाधान सुप्रीम कोर्ट(Supreme court)  करने वाला है....

अब सुप्रीम कोर्ट बतायेगा ये नींबू पानी है या फ्रूट जूस (Now Supreme Court will tell lemonade or fruit juice)

अब इस बात का फैसला सुप्रीम कोर्ट में होगा की ‘नींबूज’ सिर्फ नींबू पानी है या सोडा लाइम या फिर फ्रुट जूस. सुप्रीम कोर्ट इस विवाद को लेकर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है. इस संबंध में हैदराबाद सेंट्रल एक्साइज आयुक्त द्वारा दाखिल की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. शीर्ष अदालत अब इस बात पर विचार करेगी कि ‘नींबूज’ पर उत्पाद शुल्क तय करने के लिए इसे ‘नींबू पानी’ के तौर पर वर्गीकृत किया जाए या फलों के पल्प या रस से बने ड्रिंक के तहत. इस विवाद पर जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस बी वी नागरत्ना की बेंच अब सुनवाई करेगी.

ये भी पढ़ें:नींबू-पानी के साथ हल्दी मिलाकर पीने के अद्भुत फ़ायदे

क्या है नींबू पानी को लेकर विवाद? (What is the controversy about lemonade?)

नींबू पानी को लेकर विवाद सेंट्रल एक्साइज और आराधना फूड कम्पनी के बीच उत्पाद शुल्क की श्रेणी को लेकर है. दरअसल, आराधना फूड्स नामक कंपनी की अपील थी कि इसे इसके वर्तमान वर्गीकरण के बजाय नींबू पानी कहा जाए.वही सेंट्रल एक्साइज विभाग का कहना है कि नींबूज को सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स हैदराबाद यानी CETH 2022 के प्रावधान 90/20 के तहत फलों के गूदे और रस से बने पेय के तहत माना जाना चाहिए. जबकि अराधना फूड्स का मानना है कि ये तो मात्र नींबू पानी ही है.

फिलहाल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने हैदराबाद सेंट्रल एक्साइज आयुक्त की याचिका पर आराधना फूड कम्पनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.बता दें कि साल 2015 से निंबूज का ये मामला कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निंबूज की कैटेगरी साफ हो जाएगी.

English Summary: Controversy over lemonade, Supreme Court will now take out the status of the dispute, read what is the whole matter Published on: 27 March 2022, 12:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News