1. Home
  2. ख़बरें

Aadhaar Card में छपा फोटो लगता है खराब, तो यहां जानिए अपडेट करने का पूरा प्रोसेस

आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो कि अहम पहचान प्रमाणों में से एक है. इसमें कार्डधारक का जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा शामिल होता है. कई बार लोग अपने आधार कार्ड पर छपे फोटो से संतुष्ट नहीं होते हैं. इसे सही करने के लिए आप आधार कार्ड को अपडेट (Aadhaar Card Update) कर सकते हैं.

कंचन मौर्य
Aadhaar Card
Aadhaar Card

आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो कि अहम पहचान प्रमाणों में से एक है. इसमें कार्डधारक का जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा शामिल होता है. कई बार लोग अपने आधार कार्ड पर छपे फोटो से संतुष्ट नहीं होते हैं. इसे सही करने के लिए आप आधार कार्ड को अपडेट (Aadhaar Card Update) कर सकते हैं.    

इसके लिए मुख्य रूप से दो तरीके हैं. पहला आप सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए सही कर सकते हैं, तो वहीं दूसरा आधार नामांकन केंद्र पर जाकर सही करा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) के फोटो से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप इस प्रक्रिया के जरिए फोटो बदलकर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं.

आधार कार्ड में फोटो बदलने की प्रक्रिया ( Process to change photo in Aadhar Card)

  • अगर आप आधार डिटेल को अपडेट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाएं.

  • इसे डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को पूरी सावधानी से भरें.

  • अब फॉर्म भरकर एग्जीक्यूटिव को जमा करें.

  • इसके साथ ही अपना बायोमेट्रिक विवरण दें.

  • अब एग्जीक्यूटिव के फॉर्म लेने के बाद एग्जीक्यूटिव आपकी लाइव फोटो खींचेगा.

  • आपको सारी डिटेल अपडेट करने के लिए 25 रुपए+GST का शुल्क देना होगा.

  • आधार कार्ड की डिटेल्स को अपडेट करने के लिए एग्जीक्यूटिव द्वारा सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के पर एक URN युक्त एक पावती पर्ची मिलेगी.

  • अपडेट स्टेस्ट को ट्रैक करने के लिए Update Request Number (URN) का उपयोग होता है.

  • इस तरह आधार कार्ड में फोटो बदलने की रिक्वेस्ट प्रोसेस्ड होने के बाद आसानी से अपडेट हुए आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है.

आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया (Aadhar Card Download Process)

  • अपडेटेड आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए UIDAI पोर्टल पर जाएं.

  • कोई भी नॉर्मल आधार कार्ड या मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना चुन सकता है.

  • अपडेट के बाद अपने आधार डिटेल को mAadhaar ऐप में रीफ्रेश करें.

  • आधार कार्ड को डिजी लॉकर ऐप में भी अपडेट करना जरूरी है.

आधार कार्ड अपडेट संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी (Important information related to Aadhar Card Update)

  • आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए कोई दस्तावेज नहीं लगता है.

  • कोई भी तस्वीर जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि एग्जीक्यूटिव वेबकैम के जरिए मौके पर ही तस्वीर क्लिक की जाती है.

  • आधार कार्ड में डिटेल अपडेट करने की न्यूनतम समयावधि 90 दिन होती है.

  • आप पावती पर्ची में दिए गए URN के जरिए आधार अपडेट की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

  • Self-Service Update Portal (SSUP) के जरिए आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है.

English Summary: complete process to update photo in aadhaar card Published on: 21 June 2021, 03:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News