1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Aadhaar Card Center से होगी अच्छी कमाई, जानें इसको खोलने की पूरी प्रक्रिया

आधुनिक समय में हर किसी के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. इसका उपयोग बैंक में अकाउंट (Bank Account) खुलवाने के लिए होता है, साथ ही पैन कार्ड (Pan Card), पहचान पत्र (Identity Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने या फिर मोबाइल से लेकर एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) लेने के लिए होता है. ऐसे में आधार कार्ड रोजगार का भी एक अच्छा स्त्रोत बन गया है.

कंचन मौर्य
Aadhaar Card Center
Aadhaar Card Center

आधुनिक समय में हर किसी के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. इसका उपयोग बैंक में अकाउंट (Bank Account) खुलवाने के लिए होता है, साथ ही पैन कार्ड (Pan Card), पहचान पत्र (Identity Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने या फिर मोबाइल से लेकर एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) लेने के लिए होता है. ऐसे में आधार कार्ड रोजगार का भी एक अच्छा स्त्रोत बन गया है. अगर आप भी एक बेहतर रोजगार की तालाश में हैं, तो आधार कार्ड सेंटर (Aadhaar Card Center) खोल सकते हैं. इसके द्वारा आप आधार कार्ड बनवाने में लोगों की मदद कर सकते हैं, तो आइए आधार कार्ड सेंटर खोलने की प्रक्रिया (Procedure For Opening Aadhar Card Center)  बताते हैं.

Aadhaar Card Center खोलने के लिए क्या-क्या जरूरी?

  • आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट (NSEIT Certificate)

  • आधार सेन्टर आईडी और पासवर्ड (Aadhaar क्रेडेंशियल फाइल)

  • Aadhaar Card एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स आदि.

  • लैपटॉप (Laptop)

  • Web Camera (वेब कैमरा)

  • Printer (प्रिंटर)

  • Scanner (स्कैनर)

Aadhaar Card Center खोलने की ऐसे मिलेगी परमिशन

अगर किसी को आधार कार्ड सेंटर (Aadhaar Card Center) खोलना है, तो सबसे पहले एक परीक्षा देनी होगी. अगर आप इस परीक्षा में पास हो जाते हैं, तो आधार सेंटर खोलने के लिए eligible हो जाएंगे और आपको आधार कार्ड सेंटर खोलने की मंजूरी मिल जाएगी.

इस प्रक्रिया को करें फॉलो

  • सबसे पहले nseitexams.com पर जाना होगा.

  • फिर खुद को रजिस्टर करने के लिए आवेदन करें.

  • नए यूजर से लॉग इन कर रजिस्टर करें.

  • इसके बाद आप एग्जाम देने के लिए eligible हो जाएंगे.

  • आप रजिस्ट्रेशन के 1 बाद लॉग-इन करके एग्जाम के लिए appointment ले सकते हैं.

  • यहां आपको अपने एग्जाम सेंटर बुक करना होगा, जहां आपको एक टेस्ट देना होगा.

  • अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आप आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए पात्र बन जाएंगे.

Aadhaar Card Center ऐसे मिलेगा

  • आपको आधार सेंटर खोलने के लिए आधिकारी वेबसाइट CSC पर जाना होगा.

  • इसके बाद Interested to become a CSC पर क्लिक करना होगा.

  • जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तब आपको सेंटर खोलने के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर और आईडी पासवर्ड दिया जाएगा.

  • फिर अपना आप आधार सेंटर खोल सकते हैं.

Aadhaar Card Center से ऐसे होगी कमाई

मौजूदा समय में अधिकतर कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बना होता है, वह अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए सेंटर जाते हैं. यहां एक आधार कार्ड जनरेट करने पर संचालक को 35 रुपए दिए जाते हैं. आप भी इसी तरह आधार कार्ड बनाकर और उसमें हुई गलतियों को सुधारकर मुनाफ़ा कमा सकते हैं.

Aadhaar Card Center में क्या-क्या काम होता है?

  • नया आधार कार्ड बनाया जाता है.

  • आधार कार्ड में सुधार किए जाते हैं.

  • बच्चों के लिए आधार enrollment

  • NRI's के लिए आधार enrollment

  • आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट प्रिंट-आउट

  • Aadhar PVC Card बनाना आदि

Aadhaar Card  से जुड़ी शिकायत के लिए Toll free Number

अगर किसी को आधार कार्ड से जुड़ी कोई परेशानी हैं, तो वह UIDAI के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकता है. इसके अलावा आधार कार्ड संबंधित कोई भ्रम, सवाल या शिकायत है, तो आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. आप UIDAI से संपर्क करने के लिए 1947 या फिर 18003001947 डॉयल कर सकते हैं. खास बात यह है कि ये नंबर साल के 365 दिन और 24 घंटे काम करते हैं. इसके अलावा UIDAI ने कई शहरों में अपने रिजनल सेंटर भी खोल रखे हैं. आप इन सेंटर्स में भी शिकायत दर्ज करा  सकते हैं.

English Summary: Process to open Aadhaar Card Center Published on: 11 December 2020, 02:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News