1. Home
  2. ख़बरें

Aadhaar card और Pan card पर अलग - अलग नाम है तो ऐसे करें बदलाव

भारतीय नागरिकों के लिए सरकार द्वारा आधार और पैन कार्ड जारी किए गए दो अनिवार्य पहचान प्रमाण हैं. इसीलिए सरकार ने लोगों को अपने पैन कार्ड से अपने आधार कार्ड को जोड़ना अब अनिवार्य कर दिया है. लेकिन कई लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड में अलग -अलग नाम है. इसलिए उन्हें दोनों को एक दूसरे से लिंक करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उदाहरण के तौर पर समझा जाए, तो मान लीजिए आधार कार्ड पर आपका नाम विवेक कुमार राय लिखा है और पैन कार्ड पर विवेक राय लिखा है तो इस वजह से आपका पहचान पत्र अमान्य कहलायेगा. अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने नाम को बदलवा सकते है.

मनीशा शर्मा
Aadhar Card

भारतीय नागरिकों के लिए सरकार द्वारा आधार और पैन कार्ड जारी किए गए दो अनिवार्य पहचान प्रमाण हैं. इसीलिए सरकार ने लोगों को अपने पैन कार्ड से अपने आधार कार्ड को जोड़ना अब अनिवार्य कर दिया है. लेकिन कई लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड में अलग -अलग नाम है. इसलिए उन्हें दोनों को एक दूसरे से लिंक करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उदाहरण के तौर पर समझा जाए, तो मान लीजिए आधार कार्ड पर आपका नाम विवेक कुमार राय लिखा है और पैन कार्ड पर विवेक राय लिखा है तो इस वजह से आपका पहचान पत्र अमान्य कहलायेगा. अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने नाम को बदलवा सकते है.

aadhar card

ऐसे करे आवेदन

सबसे पहले आपको पैन कार्ड पर अपना नाम ठीक करने के लिए आपको इस लिंक www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा. इस लिंक के खुलने के बाद आपको  "Changes or Correction in existing PAN Data"  का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे. फिर आपको एप्लीकेशन में टाइटल (Title ), लास्ट नेम (last name ), फर्स्ट नेम (First name), डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) , ईमेल आईडी (E-mail id) और पैन नंबर (PAN number) आदि सब सही तरीके से भरना होगा. उसके बाद आपको अपनी राष्ट्रीयता (Nationality ) बतानी होगी और इसके साथ ही Captcha कोड सबमिट करना होगा. ये सारे विवरण देने के बाद आपको एक टोकन नंबर जेनरेट कर दिया जाएगा. जिसके बाद आपको पैन करेक्शन फॉर्म यहां ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगा. https://tin.tin.nsdl.com/pan/correctiondsc.html 

ऐसे ऑफलाइन चेक करें अपने आधार कार्ड का स्टेटस

आप अपने आधार कार्ड का ऑफलाइन स्टेटस (offline status)  कॉल पर भी चेक कर सकते है. जिसमें आप आधार हॉटलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके उनको अपना URN (Unique number allocated )  नंबर देकर स्टेटस का पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही आप पीओ बॉक्स (PO Box ) 1947, जीपीओ (GPO ) बेंगलुरु 560001 के इस पते पर पत्र लिखकर भी अपने कार्ड का स्टेटस जान सकते है या फिर आप फैक्स के जरिये भी स्टेटस जान सकते हैं. (फैक्स नंबर (Fax number)- 080-2353-1947).

English Summary: How to change name on your aadhaar card and pan card Published on: 29 July 2019, 02:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News