1. Home
  2. ख़बरें

RJD ने जारी किया घोषणा पत्र, कर्जमाफी का किया ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज है. मैदान में उतरी सभी पार्टियां लोकलुभावन वायदे कर रही हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में आरजेडी ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है. पटना में तेजस्वी यादव, मनोज झा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया.

विवेक कुमार राय
Tejaswi Yadav

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज है. मैदान में उतरी सभी पार्टियां लोकलुभावन वायदे कर रही हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में आरजेडी ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है. पटना में तेजस्वी यादव, मनोज झा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया.

युवाओं को मिलेगा 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता

घोषणा पत्र में पार्टी ने बेरोजगारों से कई वादे किए हैं. इसमें आरजेडी ने 10 लाख नौकरी देने के अपने पुराने बयान को दोहराया है. इसके अलावा पार्टी ने बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है. सरकारी नौकरियों का फॉर्म भरने के लिए बिहार के युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

kisan

सरकारी नौकरियों के 85 फीसदी पद बिहार के युवाओं के लिए होंगे आरक्षित

सरकारी नौकरी में बिहार के युवाओं को तरजीह देने के लिए राज्य सरकार डोमिसाइल पॉलिसी लाएगी और सरकारी नौकरियों के 85 फीसदी पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित होंगे. इसके अलावा आरजेडी ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है.

जानें, आरजेडी ने और क्या-क्या किया है वादा

  • आरजेडी ने वादा किया है कि नए उद्योगों के लिए नई नीति लाई जाएगी, नए उद्योग स्थापित करने के लिए टैक्स नहीं देगा पड़ेगा.

  • संविदा शिक्षकों और उर्दू शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की जाएगी.

  • किसान आयोग, व्यावसायिक आयोग, युवा आयोग और खेल आयोग का गठन किया जाएगा.

  • राज्य की जीडीपी का 22 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा.

  • गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा और सीसीटीवी लगाए जाएंगे.

  • बुजुर्गों और गरीबों का पेंशन 400 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति महीने किया जाएगा.

    किडनी मरीजों के लिए मुफ्त डायलासिस की व्यवस्था होगी.

  • हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का गठन किया जाएगा.

  • '50 साल का उम्र पूरा कर चुके सरकारी कर्मचारी जो ठीक परफॉर्म नहीं करते हैं उन्हें आवश्यक सेवा निवृति दी जाएगी'-पुराने सरकार के इस आदेश को वापस लिया जाएगा.

  • किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

English Summary: Bihar election: RJD promises unemployment allowance of Rs 1500 and farmer loan waiver Published on: 24 October 2020, 12:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News