1. Home
  2. ख़बरें

साल 2023 में देश के 9 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव, जानें कब?

देश के 9 राज्यों में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. उत्तर भारत के राज्यों से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में इस साल चुनाव होंगे.

दिव्यांशु कुमार राव
2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव
2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव

साल 2022 खत्म हो चुका है और हम नए साल 2023 में प्रवेश कर चुके हैं. सियासी लिहाज से देखें तो साल 2023 चुनावों से घिरा है. इस साल उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो साल 2023 का चुनावी साल ही साल 2024 के लोकसभा चुनाव की बिसात तय करेगा!

गौरतलब है कि साल 2023 में भारत के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. साल की शुरुआत में देश के चार राज्यों में चुनाव होंगे जबकि साल के आखिरी में बाकी पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. फरवरी 2023 में त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव होना है. वहीं मई 2023 कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होगा.

साल के सेंकेड लास्ट मंथ नवबंर में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और साल के आखिरी माह में राजस्थान, तेंलगाना व केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में चुनाव होने हैं. बता दें कि अगर जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव इस साल होता है तो साल 2023 में 10 राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. 

बता दें कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में भाजपा सत्ता में है, वहीं नागालैंड, मेघायल और मिजोरम में क्षेत्रीय दलों की सरकार है, हालांकि इसमें बीजेपी सहयोगी दल के तौर पर शामिल है. तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस की सरकार है.

कांग्रेस अपना किला बचाने की करेगी कोशिश

हिंदी पट्टी के राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है, तो मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादातर राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की बीच सीधी टक्कर है, विधानसभा चुनाव के नतीजों से ही लोकसभा चुनाव 2024 की दशा और दिशा तय हो जाएगी.

धारा 370 हटने के पहली बार होंगे जम्मू कश्मीर में चुनाव

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने  बाद वह केंद्र शासित प्रदेश हो गया, केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि सरकार की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि साल 2023 में ही जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे या नहीं. हालांकि जम्मू कश्मीर में सीटों पर परिसीमन हो चुका है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में कर्नाटक के साथ मई माह में विधानसभा चुनाव करा सकती है.

इन राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर

बता दें कि साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिकतर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर हो सकती है. जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. इन चारों राज्यों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है, वहीं मध्य प्रदेश और कर्नाटक में बीजेपी सत्ता में है. कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता में वापसी करने के साथ मध्य प्रदेश और कर्नाटक में सरकार बनाना चाहेगी. हालांकि राजस्थान में रिवाजी परिवर्तन के तहत हर पांच साल में दूसरी सरकार बनती है, जिसके मद्देनजर कांग्रेस को सत्ता बचाए रखने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी.
ये भी पढ़ेंः मतगणना तक नहीं होगा कोई आंदोलन और प्रदर्शन, राकेश टिकैत ने बढ़ाया किसानों का हौसला

गौरतलब है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में इन चारों राज्यों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भाजपा अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई थी. लेकिन साल 2019  में कांग्रेस विधायकों की बागवत के कारण बीजेपी ने दोनों राज्यों में सत्ता वापसी की. ऐसे में बीजेपी दक्षिण भारत में इकलौत बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक को बचाने का प्रयास करेगी.

English Summary: Assembly elections will held in nine states in year 2023 Published on: 02 January 2023, 11:53 AM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News