1. Home
  2. ख़बरें

Train Derailed: राजस्थान में ट्रेन हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई लोग घायल

आज तड़के सुबह राजस्थान में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए और 3 डिब्बेपलट गए. इस हादसे में अब तक कई लोगों के घायल होने की खबर हैं.

अनामिका प्रीतम
राजस्थान में बड़ा ट्रेन हादसा
राजस्थान में बड़ा ट्रेन हादसा

राजस्थान में आज सोमवार को सुबह तड़के बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. इस हादसे में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं. यहां पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पलट गए जबकि 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं रेलवे के मुताबिक, इस हादसे में अभी तक कोई जानहानि नहीं हुई है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो 20 से अधिक लोग घायल हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज प्रातः 03.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए हैं. इसमें किसी प्रकार की कैजुअल्टी नहीं हुई है. बता दें कि रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज प्रातः 03.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए हैं. इसमें किसी प्रकार की कैजुअल्टी नहीं हुई है. बता दें कि रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

जोधपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर- 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646

पाली मारवाड़ के लिए हेल्पलाइन नंबर- 02932250324

यात्री और उनके परिजन 138 और 1072 पर संपर्क करके भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर बताया है कि ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात भी प्रभावित हुई है. इसके मद्देनजर कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है और कई ट्रेनें रद्द की गई हैं.

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 22476 कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा 31 दिसंबर, 2022 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 14708 दादर-बीकानेर रेलसेवा 1 जनवरी, 2023 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 22663 चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद 01जनवरी, 2023 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 16312 कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा 1 जनवरी, 2023 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा 1 जनवरी, 2023 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर रेलसेवा 2 जनवरी, 2023 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी.

ये ट्रेनें रद्द (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक आज यानी 2 जनवरी, 2023 को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर रेलसेवा आज यानी 2 जनवरी, 2023 को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के विरोध के चलते बिहार में हुई ट्रेनें रद्द, जानें उन ट्रेनों की सूची

बता दें कि जोधपुर मंडल पर रेल दुर्घटना की सीधी मॉनिटरिंग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सुबह 4 बजे से लगातार की जा रही है. उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद है और फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. सभी घायलों को पाली शहर के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया है.

अधिक जानकारी आप उत्तर पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://nwr.indianrailways.gov.in/ और आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @NWRailways से ले सकते हैं.

English Summary: Train Derailed: Train accident in Rajasthan, Suryanagari Express derailed, many injured, rail service affected Published on: 02 January 2023, 12:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News